औपचारिकता बनकर रह गया समाधान दिवस /

औपचारिकता बनकर रह गया समाधान दिवस /

औपचारिकता बनकर रह गया समाधान दिवस / 89 शिकायतों में महज 1 का हुआ निस्तारण उमेश सिंह (ब्यूरो चीफ ) ज्ञानपुर भदोही – शासन की मंशानुसार आवाम को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिये मंगलवार को तहसील परिसर के सभागार कक्ष में जिला अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया

औपचारिकता बनकर रह गया समाधान दिवस /

  • 89 शिकायतों में महज 1 का हुआ निस्तारण

उमेश सिंह (ब्यूरो चीफ )

ज्ञानपुर भदोही – शासन की मंशानुसार आवाम को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिये मंगलवार को तहसील परिसर के सभागार कक्ष में जिला अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 89 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाईं। जिनमें से महज 1 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। जिससे हर बार की तरह इस बार भी सम्पूर्ण समाधान दिवस महज औपचारिकता ही साबित हुआ। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व की रहीं। इस दौरान जिला अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने अपने मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जिम्मेदार विभागीय शिकायतों का निस्तारण समय एवम गुणवत्तापूर्ण ढंग से मौके पर जाकर शिकायतकर्ता को संतुष्ट कर करना सुनिश्चित करें। ना कि कार्यालय अथवा आवास में बैठकर फर्जी निस्तारण रिपोर्ट लगाकर। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा प्रदत्त आवास व अन्य योजनाओं का लाभ पात्रों को मिलना चाहिए ना कि अपात्रों को। इस अवसर पर जिला अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के अलावा पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी , उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 लक्ष्मी सिंह, अधिकारीगण तथा पुलिस विभाग के अधिकारीगण एवं फरियादीगण उपस्थित रहे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel