भदोही के एक युवा ने बदली वनवासी बच्चों की जिन्दगी।

भदोही के एक युवा ने बदली वनवासी बच्चों की जिन्दगी।

भदोही के एक युवा ने बदली वनवासी बच्चों की जिन्दगी। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के लोहरा खास में वनवाशी समाज के बच्चों के शिक्षा के लिए कार्य करने वाले प्रशान्त कुमार ने बताया कि अब वनवासी समाज के बच्चे शिक्षा के महत्व को बखूबी से समझाने से अब वनवाशी समाज के बच्चें

भदोही के एक युवा ने बदली वनवासी बच्चों की जिन्दगी।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के लोहरा खास में वनवाशी समाज के बच्चों के शिक्षा के लिए कार्य करने वाले प्रशान्त कुमार ने बताया कि अब वनवासी समाज के बच्चे शिक्षा के महत्व को बखूबी से समझाने से अब वनवाशी समाज के बच्चें पढ़ने लगे है। और इनके बच्चे अब प्रतिदिन स्कूल भी जाने लगे है। और बहुत कुछ सीख रहे है। इन वनवाशी के बच्चे इसी सोच के साथ आज ईंट-भट्टों पर काम करने वाले इन मजदूरों से मिला। इन कामगारों को शिक्षा से होने वाले फायदे के बारे में बताया। इन्हें अपने बच्चों को प्रतिदिन नजदीक के सरकारी स्कूल में भेजने के लिए प्रेरित किया ताकि ये बच्चे प्रतिदिन स्कूल जाए और अच्छी शिक्षा, अच्छे संस्कार पाकर समाज का अभिन्न हिस्सा बन सके। ये ईंट-भट्टों पर काम करने वालों के बच्चे अपने जीवन में कहाँ तक सफल होंगे ये तो बात की बात है पर शिक्षित होकर, संस्कार पाकर खुद को अच्छे इंशान होने का गौरव तो जरूर प्राप्त कर लेंगे। रविवार को आईबी सिंह, व श्री संजीव सिंह, भंटू सिंह के द्वारा सहयोग के रूप में मिली कॉपी,पेंसिल, रबड़, कटर, चाकलेट, बिस्किट इन ईंट-भट्टों पर काम करने वालों के बच्चो को बाँटकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ मे अवनीश मौर्य ने इस पुण्यजनित कार्य मे अपनी सहभागिता से उत्साहित किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel