
एस एस बी 9वी वाहनी ने किया समाजिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया और क्षेत्र वासियो को सौर्य ऊर्जा वितरण किया
जरवा /बलरामपुर जनपद बलरामपुर के जरवा क्षेत्र में एस एस बी 9 वी वाहनी ने समाजिक कल्याण आयोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल रहे ।कार्यक्रम के आरम्भ में विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने एस एस बी अधिकारियों के उपस्थित में कार्यक्रम का फीता काट कर
जरवा /बलरामपुर जनपद बलरामपुर के जरवा क्षेत्र में एस एस बी 9 वी वाहनी ने समाजिक कल्याण आयोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल रहे ।कार्यक्रम के आरम्भ में विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने एस एस बी अधिकारियों के उपस्थित में कार्यक्रम का फीता काट कर शुभारम्भ किया गया ।और माँ सरस्वती के वंदन के उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।कार्यकरण में जाज बैंड जोशिले ftr लखनऊ के कलाकारों ने राष्ट्र भक्ति के गीत से आये हुए सभी लोगो को मंत्रमुग्ध किया ।और स्कूल के बच्चो ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।कार्यक्रम के संचालन आशीष नैथानी कार्यवाहक कमांडेंट ने बहुत शानदार रहा ।मुख्य कमांडेंट ने आये हुए जन्ताजनार्दन के स्वागत उपरांत मानव तस्करी ,नशीले और अवैध सामग्री की तस्करी पर पूंतयः कंट्रोल और चीन में फैले घातक मर्ज कैरोना वायरस के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि अगर इस लक्षण का कोई भी मरीज दिखाई दे

तो उसे तत्काल अपने क्षेत्र के समुदायिक स्वाथ्य केंद्र या हमारी कम्पनी को सूचित करें जिससे इसे फैलने से रोका जा सके ।और देश के सीमा क्षेत्रो में एस एस बी की कार्य कुशलता देश के सुरक्षा व्यस्था में अग्रणी भूमिका और सामाजिक जागरूकता और उत्थान पर अपने कर्तव्यों को बताते हुए बात समाप्त की।वही तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने एस एस बी के जागरुकता और राष्ट्र समर्पण की भावना की सराहना और आये हुए जन्ताजनार्दन के उपस्थित को सराहा और सबको धन्यवाद दिया ।अंत मे स्कूली छात्रा नीतू चौधरी,करिश्मा चौधरी,नंदनी कुमारी,महिमा कुमारी,मैनेज खान आदि छात्रों को सम्मान चिन्ह और सम्मानपत्र दिया गया ।और गरीब क्षेत्रवासी कौशल ,आंशिक,मालिक राम,आदि लोगोको सोलर उपकरण जिसमे सोलर बल्ब ,बैटरी फैन और सोलर पैनल का वितरण किया गया ।वही कुछ क्षेत्रीय लोगी का आरोप है कि सोलर उपकरण वितरण में पक्षपात किया गया है।जिसमे शमीम,राजू,मनीष यादव ,मुस्तकीम ,शमसाद आदि ने यह आरोप एस एस बी 9वी वाहिनी पर लगाया ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List