पीएम मोदी किसानों को इस हफ्ते देंगे एक और तोहफा- ओला सिंह

पीएम मोदी किसानों को इस हफ्ते देंगे एक और तोहफा- ओला सिंह

पीएम मोदी किसानों को इस हफ्ते देंगे एक और तोहफा- ओला सिंह वी •पी• सिंह (रिपोर्टर ) भदोही । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश सह-प्रभारी रामलोलारख उर्फ ओला सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि ‘किसान सम्मान निधि स्कीम के’ लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाएं, ताकि किसान बैंकों से

पीएम मोदी किसानों को इस हफ्ते देंगे एक और तोहफा- ओला सिंह

वी •पी• सिंह (रिपोर्टर )

भदोही । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश सह-प्रभारी रामलोलारख उर्फ ओला सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि ‘किसान सम्मान निधि स्कीम के’ लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाएं, ताकि किसान बैंकों से आसानी से लोन ले सकें. वे साहूकारों के जाल में फंसकर जान न दें. इसके जरिए 3 लाख रुपये तक का कर्ज खेती के लिए लिया जा सकता है। मोदी सरकार देश भर के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने के लिए महा अभियान चलाएगी. इसके तहत 29 फरवरी को यूपी के चित्रकूट में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री खुद अन्नदाताओं को किसान योजनाओं का लाभ एवं केसीसी देंगे. इसी दिन एक साथ देश भर की 20 हजार बैंक शाखाओं में किसानों को केसीसी जारी किए जाएंगे। प्रदेश सह प्रभारी ओला सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि ‘किसान सम्मान निधि स्कीम के’ लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाएं, ताकि किसान बैंकों से आसानी से लोन ले सकें. वे साहूकारों के जाल में फंसकर जान न दें. इसके जरिए 3 लाख रुपये तक का कर्ज खेती के लिए लिया जा सकता है. ये कर्ज 4 प्रतिशत की दर से मिलता है। जिससे किसान उन्नत तकनीक से खेती करके प्रगतशिल किसान बन सके।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel