भाजपा सरकार में दबंगों का कहर जेसीबी से जबरन गिराया गरीब का आशियाना

भाजपा सरकार में दबंगों का कहर जेसीबी से जबरन गिराया गरीब का आशियाना

दबंगों ने गर्भवती महिला की लात घुूसों से की पिटाई रायबरेली सतांव गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के ओनाई गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक गरीब के घर को दबंग किस्म के गुंडों ने जेसीबी मशीन से घर गिराने के साथ-साथ गर्भवती महिला की लात घूसों से पिटाई शुरू कर दी

दबंगों ने गर्भवती महिला की लात घुूसों से की पिटाई 

रायबरेली सतांव गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के ओनाई गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक गरीब के घर को दबंग किस्म के गुंडों ने जेसीबी मशीन से घर गिराने के साथ-साथ गर्भवती महिला की लात घूसों से पिटाई शुरू कर दी जेसीबी चलती रही घर गिरता रहा और दबंगों की गर्भवती महिला को पीटने का सिलसिला जारी रहा दबंगों से रहम की भीख मांगती रही गर्भवती महिला लेकिन उन का कहर तब तक जारी रहा जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गई  केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार मिल दलित व महिला उत्पीड़न की यह कोई पहली घटना नहीं है आए दिन गरीबों पर हो रहे अत्याचारों की खबरें अखबार की सुर्खियां बनी रहने के बावजूद भी प्रदेश की योगी सरकार में महिला गरीब व दलित गुंडों से सुरक्षित नहीं है


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार रोकने के सरकार के सारे वादे खोखले नजर आ रहे हैं प्रदेश के विभिन्न जिलों में महिला व दलित उत्पीड़न की खबरें आए दिन सुर्खियों में रहने के बावजूद भी प्रदेश सरकार इन दबंग  किस्म के लोगों पर मेहरबान बनी हुई है  ताजी घटना रायबरेली जनपद के गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के ग्राम ओनई में  प्रकाश में आया  गांव की रहने वाली सायरा खान पत्नी मोहम्मद रईस ने बताया कि उसका जमीन का मुकदमा माननीय जिला जज महोदय के न्यायालय में विचाराधीन है परंतु इसके बाद भी दिनांक 23 फरवरी को लगभग 5:00 बजे वह अपने घर पर अकेली थी तभी गांव की सुरेश यादव दिनेश यादव पुत्र रामेश्वर व उनके परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग हाथों में लाठी-डंडे लिए जेसीबी लेकर आए

और जबरन उसका घर गिराने लगे महिला ने विरोध किया तो जातिसूचक व गंदी गंदी गालियां देते हुए लाठी-डंडों से लैस सभी ने महिला की लात घुसों और डंडों से पिटाई शुरू कर दी सायरा खान अपने बचाव में दबंगों से रहम की भीख मांगती रही लेकिन दबंगों को जरा भी रहम नहीं आई महिला ने घटना की सूचना फोन करके अपने पति को दी जिसके बाद एक लिखित प्रार्थना पत्र गुरबख्श गंज थाने में दिया गया गुरबख्श गंज पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा संख्या 38/2020धारा 147,323,504,506 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करके चोटिल सायरा खान का पुलिस की देखरेख में मेडिकल परीक्षण कराया गया वही पुलिस अपनी कार्यवाही में जुट गई है  प्रदेश की योगी सरकार लाख महिला उत्पीड़न रोकने की बात करें लेकिन जमीनी स्तर पर सब हवा-हवाई ही दिखाई पड़ता है  दबंगों के कहर से महिला व उसका पूरा परिवार दहशत में है कि कभी भी उसके साथ बड़ी अनहोनी घटित हो सकती है क्योंकि दबंगों ने जान से मारने तक की धमकी दे डाली है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel