
26 वर्ष युवक फांसी लटकते मिलते ही गांव में मची हड़कंप
सादुल्लाह नगर बलरामपुर के ग्राम पंचायत ऐदहा निवासी नसीर अहमद उर्फ सल्लू 26 पुत्र स्वर्गीय अनवर अली ने 23/24फरवरी की रात घर के कमरे में छत के कुंडे में कपड़े का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली घटना के समय मृतक की माँ बरामदे में सो रही थी मृतक की माँ आबरून्निसा ने बताया कि मेरा
सादुल्लाह नगर बलरामपुर के ग्राम पंचायत ऐदहा निवासी नसीर अहमद उर्फ सल्लू 26 पुत्र स्वर्गीय अनवर अली ने 23/24फरवरी की रात घर के कमरे में छत के कुंडे में कपड़े का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली घटना के समय मृतक की माँ बरामदे में सो रही थी मृतक की माँ आबरून्निसा ने बताया कि मेरा मृतक पुत्र नसीर अहमद तीन दिन पहले ही परदेस से घर आया था घटना की लगभग 8:30बजे घर आया मैने भोजन के लिए कहा तो मना कर दिया कहा कि माँ तुम सो जाओ मैं बाद में खा लूँगा और अपने कमरे में चला गया मैंने कमरे में कुंडी लगाकर बरामदे में सो गई परिवार का कोई अन्य सदस्य घर पर नहीं था सुबह दरवाजा खोला तो देखा कि नसीर अहमद कमरे में छत के कुंडे से कपड़े के फंदे पर लटका हुआ है घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लाश को पीएम के लिए भेजा गया है
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List