
बढ़ रही चोरियों की वारदात,चोरियों के पर्दाफाश में पुलिस हुयी हताश
रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अंतर्गत थाना क्षेत्र रेहरा बाजार के कुशमौरा ग्राम सभा के मजरे कालीगाँव में चोरों ने अम्बिका प्रसाद वर्मा पुत्र बाबू राम वर्मा के घर पर किया हाँथ साफ घटना सोमवार रात्रि की बताई जा रही है।जानकारी किए जाने पर पीड़ित अम्बिका प्रसाद वर्मा के लड़के मुकेश वर्मा ने
रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अंतर्गत थाना क्षेत्र रेहरा बाजार के कुशमौरा ग्राम सभा के मजरे कालीगाँव में चोरों ने अम्बिका प्रसाद वर्मा पुत्र बाबू राम वर्मा के घर पर किया हाँथ साफ घटना सोमवार रात्रि की बताई जा रही है।जानकारी किए जाने पर पीड़ित अम्बिका प्रसाद वर्मा के लड़के मुकेश वर्मा ने बताया कि सोमवार रात्रि को लगभग दो बजे के आसपास जब मेरी बहन जगी तो उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बन्द था।शोर-शराबा मचाने पर घर के अन्य लोगों ने भी कमरे से बाहर निकलकर कारण जानने की कोशिश की।मगर सभी लोगो के कमरे के बाहर से जंजीर बंद कर उस को रस्सी से बाँध दिया गया था।
किसी तरह से जब धक्का मार कर दरवाजे को खोला गया।तो होश उड़ गए।स्टोर रूम का दरवाजा खुला हुआ था।टैंकर व बक्से में लगे सभी ताले टूटे हुए थे और घर में रखा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था।हम चार भाई है जिसमे से तीन भाइयों की शादी हो चुकी है।सभी भाइयों के पत्नियों का जेवर और बहन की शादी के लिए घर मे जमा कर के रखे गए दो लाख रुपये,कपड़ा व अन्य कीमती चीजों को चोर उठा ले गए।पीड़ित का आरोप है कि घटना की सूचना लिखित तहरीर के माध्यम से कल दिन में 11 बजे के आसपास रेहरा थाने पर दी गयी थी।मगर पुलिस शाम 5 बजे घटना स्थल पर जाँच के लिए पहुँची।
और आनन-फानन में कालम पूर्ति कर चलता बनी।इस तरह की घटना घटने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।पूर्व में भी क्षेत्र में चोरी की कई अन्य घटनाएं घट चुकी है।जिनका खुलासा न होने से चोरों के हौसले बुलंद है।जो बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है।वही उक्त घटना के सम्बंध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार विनोद अग्निहोत्री से फ़ोन पर जानकारी की गयी तो उन्होंने कहा कि चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है।संदिग्ध लोगों की तलाश जारी है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।तो ऐसे में देखना है कि क्षेत्र में हुयी इस तरह की बड़ी चोरी का खुलासा होगा या इस को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List