इलेवन बॉयज रेहरा की टीम डायमण्ड रेहरा को हराकर बनी विजेता

इलेवन बॉयज रेहरा की टीम डायमण्ड रेहरा को हराकर बनी विजेता

रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अंतर्गत ग्राम सभा अधीनपुर के बी0 पी0 एस इण्टर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित हो रहे स्व0 नीरज सिंह स्मारक मण्डल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को इलेवन बॉयज रेहरा व डायमण्ड रेहरा के बीच खेला गया।जिसमें इलेवन बॉयज रेहरा की टीम ने टॉस जीत

 रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अंतर्गत ग्राम सभा अधीनपुर के बी0 पी0 एस इण्टर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित हो रहे स्व0 नीरज सिंह स्मारक मण्डल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को इलेवन बॉयज रेहरा व डायमण्ड रेहरा के बीच खेला गया।जिसमें इलेवन बॉयज रेहरा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।और निर्धारित किए गए चौदह ओवर के मैच में पाँच विकेट के नुकसान पर 181रन बनाए।जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायमण्ड रेहरा की टीम 11.5 ओवर में 118 रन बनाकर आल आउट हो गयी।जिस कारण से इलेवन बॉयज रेहरा ने 63 रनों से मैच को जीत लिया।  
इलेवन बॉयज टीम की तरफ से मार्शल ने 70,सुमित ने 40,वरुन सिंह ने 21,नीरज शुक्ला ने 21 और डायमण्ड टीम के तरफ से अभय ने 37,महेश ने 35 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।वही गेंदबाजी में डायमण्ड टीम की तरफ से संदीप और अभय ने दो-दो विकेट व मेहरबान ने एक विकेट हासिल किया।वही इलेवन बॉयज रेहरा की तरफ से विशाल ने 4,संदीप ने 3,वरुन ने 2 व सुमित ने एक विकेट अपनी टीम के लिए हासिल किया।खेले गए निर्णायक मैच में इलेवन बॉयज टीम के मार्शल को मैन ऑफ द मैच व इलेवन बॉयज रेहरा टीम के असलम कादिरी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।खेले गए मैच के अम्पायर दीपक सिंह व करन सिंह रहे। 
वही कॉमेंटेटर शानू सिंह व शुभम पन्त एवं मैच के स्कोरर कृष्ना प्रसाद व मनोज गुप्ता रहे।इस दौरान टूर्नामेंट समापन में पधारे मुख्य अतिथि अभय सिंह पूर्व विधायक गोसाईंगंज प्रतिनिधि पप्पू सिंह,धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह,अनुज सिंह, शिवरत ग्रुप के एमडी ऋतु राज सिंह व पूर्व ब्लॉक प्रमुख महंत वीरेंद्र दास एवं व्यायाम प्रवक्ता मधुसूदन दत्त चतुर्वेदी ने व विशिष्ठ अतिथि अनिल कुमार सिंह उर्फ अन्नी सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य डिप्टी सिंह ने विजेता टीम को इक्कीस हजार रुपये नगद व उपविजेता टीम को ग्यारह हजार रुपये नगद इनाम व पुरुस्कार देकर सम्मानित कर क्रिकेट का समापन किया।इस दौरान टूर्नामेंट के आयोजक स्व0 राम लाल सिंह बालिका इण्टर कॉलेज के प्रबंधक व क्षेत्र पंचायत सदस्य अधीनपुर पंकज सिंह व समीर सिंह (राजा),शानू सिंह,नान्हू यादव,संतोष सोनी उर्फ पप्पू सोनी,मोनू सिंह,माता प्रसाद सिंह,पप्पू सिंह,गोले पांडेय,धर्मेंद्र मिश्रा,दिनेश सिंह,विमलेंद्र विक्रम सिंह,गुड्डू सिंह,पंकज चतुर्वेदी, भरत लाल गुप्ता सहित सैकड़ो दर्शक मौजूद रहे।

इलेवन बॉयज रेहरा की टीम डायमण्ड रेहरा को हराकर बनी विजेता

इलेवन बॉयज रेहरा की टीम डायमण्ड रेहरा को हराकर बनी विजेता

बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अंतर्गत ग्राम सभा अधीनपुर के बी0 पी0 एस इण्टर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित हो रहे स्व0 नीरज सिंह स्मारक मण्डल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को इलेवन बॉयज रेहरा व डायमण्ड रेहरा के बीच खेला गया।जिसमें इलेवन बॉयज रेहरा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।और निर्धारित किए गए चौदह ओवर के मैच में पाँच विकेट के नुकसान पर 181रन बनाए।जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायमण्ड रेहरा की टीम 11.5 ओवर में 118 रन बनाकर आल आउट हो गयी।जिस कारण से इलेवन बॉयज रेहरा ने 63 रनों से मैच को जीत लिया।इलेवन बॉयज टीम की तरफ से मार्शल ने 70,सुमित ने 40,वरुन सिंह ने 21,नीरज शुक्ला ने 21 और डायमण्ड टीम के तरफ से अभय ने 37,महेश ने 35 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।

वही गेंदबाजी में डायमण्ड टीम की तरफ से संदीप और अभय ने दो-दो विकेट व मेहरबान ने एक विकेट हासिल किया।वही इलेवन बॉयज रेहरा की तरफ से विशाल ने 4,संदीप ने 3,वरुन ने 2 व सुमित ने एक विकेट अपनी टीम के लिए हासिल किया।खेले गए निर्णायक मैच में इलेवन बॉयज टीम के मार्शल को मैन ऑफ द मैच व इलेवन बॉयज रेहरा टीम के असलम कादिरी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।खेले गए मैच के अम्पायर दीपक सिंह व करन सिंह रहे।वही कॉमेंटेटर शानू सिंह व शुभम पन्त एवं मैच के स्कोरर कृष्ना प्रसाद व मनोज गुप्ता रहे।

इस दौरान टूर्नामेंट समापन में पधारे मुख्य अतिथि अभय सिंह पूर्व विधायक गोसाईंगंज प्रतिनिधि पप्पू सिंह,धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह,अनुज सिंह, शिवरत ग्रुप के एमडी ऋतु राज सिंह व पूर्व ब्लॉक प्रमुख महंत वीरेंद्र दास एवं व्यायाम प्रवक्ता मधुसूदन दत्त चतुर्वेदी ने व विशिष्ठ अतिथि अनिल कुमार सिंह उर्फ अन्नी सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य डिप्टी सिंह ने विजेता टीम को इक्कीस हजार रुपये नगद व उपविजेता टीम को ग्यारह हजार रुपये नगद इनाम व पुरुस्कार देकर सम्मानित कर क्रिकेट का समापन किया।इस दौरान टूर्नामेंट के आयोजक स्व0 राम लाल सिंह बालिका इण्टर कॉलेज के प्रबंधक व क्षेत्र पंचायत सदस्य अधीनपुर पंकज सिंह व समीर सिंह (राजा),शानू सिंह,नान्हू यादव,संतोष सोनी उर्फ पप्पू सोनी,मोनू सिंह,माता प्रसाद सिंह,पप्पू सिंह,गोले पांडेय,धर्मेंद्र मिश्रा,दिनेश सिंह,विमलेंद्र विक्रम सिंह,गुड्डू सिंह,पंकज चतुर्वेदी, भरत लाल गुप्ता सहित सैकड़ो दर्शक मौजूद रहे।


Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel