.jpg)
एससी एसटी के नाम की धमकी पर ठगी का खेल जारी
एससी एसटी के नाम की धमकी पर ठगी का खेल जारी जेल भेजने के नाम पर होती मध्यस्थता कानून के दुरुपयोग से आम जनमानस त्रस्त शासन मस्त चौडगरा-फतेहपुर-जनपद में भाजपा सरकार द्वारा सदन में लाए गए बिल एससी एसटी के दुरुपयोग रुकने का नहीं ले रहा नाम ताजा जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना के चौडगरा
एससी एसटी के नाम की धमकी पर ठगी का खेल जारी
जेल भेजने के नाम पर होती मध्यस्थता कानून के दुरुपयोग से आम जनमानस त्रस्त शासन मस्त
चौडगरा-फतेहपुर-जनपद में भाजपा सरकार द्वारा सदन में लाए गए बिल एससी एसटी के दुरुपयोग रुकने का नहीं ले रहा नाम ताजा जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना के चौडगरा चौकी क्षेत्र के एक गांव में मामूली विवाद व कहासुनी के दौरान पीड़ित महिला की तहरीर पर sc-st का मुकदमा दर्ज करने की पहल शुरू करने व चर्चा के दौरान जेल भेजने की धमकी से आरोपी द्वितीय पक्ष के हाथ पैर फूलने लगे जहां ₹20000 रुपए समझौते के तहत पीड़ित महिला को पहले समझा-बुझाकर रफा-दफा किया के बाद में महिला के समर्थन में आए समर्थकों में व प्रशासनिक मध्यस्थता कर रहे बीट के सिपाही मामले को रफा-दफा करने में प्रमुख भूमिका निभाने वालों के बीच रुपए का बंटवारा हुआ जिससे साफ तौर पर पता चलता है कि एससी एसटी कानून का किस तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है। जिससे आम जनमानस बुरी तरह प्रभावित है।उधर इस बाबत थानाध्यक्ष कल्यानपुर ई. विनोद कुमार ने बताया कि मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं है ।यदि जानकारी होती है तो जांच कर इस तरह के दोषियों के खिलाफ जरूर कार्यवाही की जाएगी ।
।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List