कोतवाली पुलिस ने 9 वारंटीओं को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने 9 वारंटीओं को किया गिरफ्तार

संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक,गोण्डा –कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार तोमर के नेतृत्व में उप निरीक्षक संजीव कुमार चौहान व उप निरीक्षक राम अवध, एस. आई. अमित कनौजिया मय फोर्स क्षेत्र के भूमि विवाद संबंधित कई मामलों में विभिन्न स्थानों से शांति भंग की आशंका में नौ नफर वारंटी अभियुक्तों को अभियान के तहत

संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी

इटियाथोक,गोण्डा –
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार तोमर के नेतृत्व में उप निरीक्षक संजीव कुमार चौहान व उप निरीक्षक राम अवध, एस. आई. अमित कनौजिया मय फोर्स क्षेत्र के भूमि विवाद संबंधित कई मामलों में विभिन्न स्थानों से शांति भंग की आशंका में नौ नफर वारंटी अभियुक्तों को अभियान के तहत गिरफ्तार कर स्थानीय कोतवाली ले आई एवं अभियुक्तों के विरुद्ध पहले से स्थानीय कोतवाली में पंजीकृत धारा 151 सीआरपीसी के तहत न्यायालय सदर रवाना किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मुन्नालाल पुत्र तिलक राम निवासी बिशनपुर बैरिया थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा, अनिल तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी निवासी अयाह, हरिओम पुत्र सत्य प्यारे तिवारी अयाह, दिवाकर पांडे पुत्र राज नारायण पांडे अयाह, रामा देवी पत्नी हनुमान निवासी, मुंडेरवा माफी, तुलसीराम पुत्र गंगाराम मुंडेरवा माफी, रामतेज धोबी निवासी चूरिहारपुर, राम दिवेदी पुत्र राम सूरत निवासी चुरिहारपुर थाना इटियाथोक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया  ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया 
International Desk ब्रिटेन। ब्रिटेन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया और भारतीयों सहित देश भर में रह रहे सभी प्रवासियों...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|