भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी ने उठाई पूर्ति निरीक्षक पर कार्रवाई की मांग

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी ने उठाई  पूर्ति निरीक्षक पर कार्रवाई की मांग

राशन कोठे पर स्टॉक होने के बावजूद पूर्ति निरीक्षक ने ग्रामीणों को किया गुमराह स्वतंत्र प्रभातशाहजहांपुर तहसील तिलहर क्षेत्र में ब्लॉक कटरा खुदागंज के ग्राम पंचायत सैदापुर में कोटेदार द्वारा गत माह का राशन वितरण ना किए जाने की शिकायत जब ग्रामीणों द्वारा एसडीएम महोदय से की गई, तो जांच करने आए पूर्ति निरीक्षक द्वारा शिकायत

राशन  कोठे पर स्टॉक होने के बावजूद पूर्ति निरीक्षक ने  ग्रामीणों को किया गुमराह

स्वतंत्र प्रभात
शाहजहांपुर  तहसील तिलहर क्षेत्र में ब्लॉक कटरा खुदागंज के ग्राम पंचायत सैदापुर में कोटेदार द्वारा गत माह का राशन वितरण ना किए जाने की शिकायत जब ग्रामीणों द्वारा  एसडीएम महोदय से की गई, तो जांच करने आए  पूर्ति निरीक्षक द्वारा शिकायत कर्ताओं को संतुष्ट करने की बजाय कोटेदार के पक्ष में बोलते हुए ग्रामीणों को बताया कि जब उसके पास राशन नहीं है

तो कहां से दे, जबकि कोटेदार के पास लगभग 11 कुंटल खाद्यान्न शेष बचा है  ऐसा आपूर्ति निरीक्षक द्वारा बताया भी गया परंतु कोटेदार का स्टाक शून्य पाया गया इसके बावजूद भी कोटेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही ना करते हुए ग्रामीणों से कहा कि जब उसके पास राशन नहीं है

तो वह कहां से दे उधर कोटेदार द्वारा कुछ लाभार्थियों से बायोमेट्रिक मशीन में फिंगरप्रिंट ले लिया गया और उन्हें खाद्यान्न नहीं दिया गया  इस प्रकरण की शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी महोदय से  की गई और मांग की गई कि ऐसे   भ्रष्ट  पूर्ति   निरीक्षक की जांच किसी  अन्य विभाग से कराकर उचित कार्यवाही की जाए।फोटो एक

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel