रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया वार्षिक उत्सव

रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया वार्षिक उत्सव

वार्षिक उत्सव में छोटे छोटे बच्चे रहे आकर्षण का केंद्र अपनी मनमोहक कलाओं से सभी का मन मोह लिया। सुल्तानपुर/बल्दीराय :-बल्दीराय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कालेज विरधौरा में वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह व गोमती मित्र मंडल

वार्षिक उत्सव में छोटे छोटे बच्चे रहे आकर्षण का केंद्र अपनी मनमोहक कलाओं से सभी का मन मोह लिया। 


सुल्तानपुर/बल्दीराय :-
बल्दीराय तहसील  क्षेत्र के अंतर्गत स्थित आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कालेज विरधौरा में वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह व गोमती मित्र मंडल अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह (मदन) एवं कृषि वैज्ञानिक एसके वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की प्रधानाध्यापक रामदेव यादव व बालगोविंद मौर्य ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया मुख्य अतिथि नागेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा समाज को आईना दिखाने का कार्य करती है।

शिक्षा से आपसी भेदभाव को दूर किया जा सकता है। समाज में फैली गंदगी को साफ करती है। समस्त उत्सवों में हम छात्र-छात्राओं के लिए ‘वार्षिकोत्सव’ ही सबसे अधिक आनंददायी होता है।वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के हर्ष गोविंद महिमा रेहान आरती आदि छात्र छात्राओं ने गण्यमान्य नागरिकों और छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के सम्मुख अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों मन मोह लिया।

 विद्यालय में पंडाल और रंगमंच को रंग-बिरंगी झंडियों तथा गुब्बारों से सुसज्जित किया गया था। विद्यार्थीयों ने राष्ट्रीय गीत एंव शिच्क्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के विभिन्न कार्यक्रम उपस्थित लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया कार्यक्रम का संचालन विनीत कुमार जोशी ने किया विद्यालय प्रबंधक राम अभिलाख मौर्य ने कहा कि आज अंग्रेजी भाषा का महत्वपूर्ण योगदान है।

हिंदी उर्दू के साथ साथ अंग्रेजी भाषा को लेकर चलना चाहिए आज की मांग है। क्योकि इंग्लिश एक ऐसी भाषा है। जिसको अंतराष्टीय स्तर पर महत्व है। हमारे विद्यार्थीयों को हर भाषा की जानकारी रखना बहुत ज़रूरी होता है। इस मौके पर गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel