
उखड़ कर दूर छिटकने लगी हैं गिट्टियां
अम्बेडकर नगर। जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक आवास से शेखपुरा गांव होते हुए इल्तिफातगंज मार्ग तक जाने वाली सड़क का पश्चिमी हिस्सा निर्माण के दस दिन बाद से ही पुनः गड्ढों में तब्दील होता जा रहा है। टाण्डा मार्ग से शेखपुरा गांव तक इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था और
अम्बेडकर नगर। जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक आवास से शेखपुरा गांव होते हुए इल्तिफातगंज मार्ग तक जाने वाली सड़क का पश्चिमी हिस्सा निर्माण के दस दिन बाद से ही पुनः गड्ढों में तब्दील होता जा रहा है। टाण्डा मार्ग से शेखपुरा गांव तक इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था और शेखपुरा गांव से इल्तिफातगंज मार्ग तक सड़क का निर्माण मण्डी समिति द्वारा करवाया गया था। मण्डी समिति द्वारा बनवायी गई सड़क निर्माण के सप्ताह भर बाद से ही उखड़नी शुरू हो गई थी।
लगभग एक माह पूर्व बनी इस सड़क की हालत एक बार पुनः गड्ढों में तब्दील होने की तरफ अग्रसर है। सड़क के निर्माणप के दौरान ही गड्ढों को बराबर करने का प्रयास नही किया गया और उसी में नाम मात्र की गिट्टी डालकर उस पर ताड़कोल चटा दिया गया। इससे इस सड़क पर हिचकोलों की भरमार है। जाहिर है कि मण्डी परिषद द्वारा सड़क निर्माण में व्यापक स्तर पर अनियमितता बरती गई है। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण की जांच करवाकर कार्यवाही की मांग की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List