आफताब के ठिकाने से रात में निकाले गए सामान

आफताब के ठिकाने से रात में निकाले गए सामान

पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही निकल गयी थी डीसीएम आखिर पुलिस की गतिविधि कैसे हो रही लीक स्टील कारोबारी के अपहरण मामले में हो रही है तलाश अंबेडकरनगर। रायपुर के स्टील कारोबारी प्रवीण सुमानी के अपहरण में वांछित इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के आफताब व असलम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए दिन में तारे देखने

पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही निकल गयी थी डीसीएम
आखिर पुलिस की गतिविधि कैसे हो रही लीक
स्टील कारोबारी के अपहरण मामले में हो रही है तलाश

अंबेडकरनगर। रायपुर के स्टील कारोबारी प्रवीण सुमानी के अपहरण में वांछित इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के आफताब व असलम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए दिन में तारे देखने के समान साबित हो रहा है ।इब्राहिमपुर पुलिस व स्वाट टीम इनकी तलाश में भागदौड़ कर रही है लेकिन वह इन आरोपियों की परछाई तक नहीं पा सकी है । स्टील व्यवसाई के अपहरण में आरोपी आफताब की अकबरपुर थाना क्षेत्र के जमुनीपुर बाजार में स्थित पापुलर क्लीनिक से ही प्रवीण सोमानी को बरामद किया गया था। सवाल यह है कि आखिर पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार करने में सफल क्यों नहीं हो पा रही है ? इसके पीछे जो अहम कारण बताया जा रहा है

उसके पीछे खाकी में इनके हमदर्दों का होना है। सूत्रों की मानें तो जिले की स्वाट टीम व इब्राहिमपुर थाने में ही आफताब के बेहद करीबी लोग मौजूद हैं जिससे पुलिस की हर कार्य प्रणाली की जानकारी उसको समय से पहले हो जाती है और वह अपने ठिकाने को बदलने में सफल हो जाता है। शनिवार की रात जमुनीपुर बाजार में स्थित उसकी पॉपुलर क्लीनिक पर डीसीएम लगाकर अंदर से सामान निकालने का कार्य चल रहा था । यही नहीं इस क्लीनिक के लिए लगाया गया बिजली का तार भी नोच लिया गया है ।

अंदर बिना लाइट जलाए ही रखी हुई दवाइयों व अन्य सामानों को डीसीएम में लादा जा रहा था। इसकी सूचना अकबरपुर पुलिस व स्वाट टीम को दी गई तो पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही डीसीएम वहां से गायब हो चुकी थी । वहां पर काम करने वाले इतनी जल्दबाजी में निकले कि वह अंदर का दरवाजा भी बंद करना भूल गए। आखिर पुलिस के पहुंचने के पहले ही आफताब अपने मंसूबे में सफल कैसे हो जाता है । अधिकारी जब तक इसकी गहराई में जाने का प्रयास नहीं करेंगे तब तक आफताब व असलम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए आसान नहीं होगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel