
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल की लाइफलाइन- योगी आदित्यनाथ
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने सुल्तानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धनपतगंज/सुल्तानपुर:- विकास खंड बल्दीराय के बडा डाड़ कुवासी हलियापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा मंगलवार को जनपद भ्रमण के दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हलियापुर-सुलतानपुर में पहुंचे और निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, फेज -3 हलियापुर, सुलतानपुर का स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात अधिकारियों के साथ समीक्षा
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने सुल्तानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

धनपतगंज/सुल्तानपुर:-
विकास खंड बल्दीराय के बडा डाड़ कुवासी हलियापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा मंगलवार को जनपद भ्रमण के दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हलियापुर-सुलतानपुर में पहुंचे और निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, फेज -3 हलियापुर, सुलतानपुर का स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात अधिकारियों के साथ समीक्षा कर निर्माण कार्यो को समय से प्रत्येक दशा में गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया,
ताकि दीपावली से पूर्व मुख्य मार्ग पर यातायात खोला जा सके । उन्होंने समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में और तेजी लायी जाये के साथ साथ स्थानीय स्तर पर किसानों को समय से पैसे का भुगतान उन्हें करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने किसानों की समस्याओं को देखते हुए अंडर पास, ड्रैनेज कार्यो को समय से पूर्ण कराएं।
अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे प्रदेश के आठ जिलों को जोड़ता है एक्सप्रेस वे का निर्माण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो रहा है, विकास के प्रति आम जनमानस की जागरूकता विकास को कई गुना आगे बढ़ा देता है।मुख्यमंत्री के निरीक्षण के समय मंत्री, प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, उ0प्र0, आशुतोष टण्डन, राज्य मंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग सुरेश पासी, अपर मुख्य सचिव/मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूपीडा श्री अवनीश कुमार अवस्थी, मंडलायुक्त अयोध्या एम0पी0 अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 संजीव कुमार, जिलाधिकारी श्रीमती सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा सहित लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी व अयोध्या जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं यूपीडा व कार्यदायी संस्था के अधिकारी तथा विधायक सदर,सुल्तानपुर व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List