12 फरवरी को विकलांगजनों को कृत्रिम अंग दिए जाने हेतु शिविरों का होगा चिन्हांकन

12 फरवरी को विकलांगजनों को कृत्रिम अंग दिए जाने हेतु शिविरों का होगा चिन्हांकन

संवाददाता – शुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक,गोण्डा –इटियाथोक ब्लॉक परिसर में आगामी 12 फरवरी को दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर का आयोजन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला प्रशासन के निर्देश में किया जा रहा है। शिविर में आने वाले दिव्यांगजनों का परीक्षण व चिन्हांकन विभाग द्वारा चयनित संस्था एच.एच.डब्लू. केयर प्रोडक्ट लि. इंदौर मध्य प्रदेश के विशेषज्ञ डॉक्टरों की

संवाददाता – शुशील कुमार द्विवेदी

इटियाथोक,गोण्डा –
इटियाथोक ब्लॉक परिसर में आगामी 12 फरवरी को दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर का आयोजन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला प्रशासन के निर्देश में किया जा रहा है।

शिविर में आने वाले दिव्यांगजनों का परीक्षण व चिन्हांकन विभाग द्वारा चयनित संस्था एच.एच.डब्लू. केयर प्रोडक्ट लि. इंदौर मध्य प्रदेश के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा शिविर में चयनित दिव्यांगजनों को उनके आवश्यकता के अनुसार निशुल्क कृत्रिम हाथ, पैर एवं कैलीपर लगाया जाएगा।

आयोजित शिविर के प्रचार-प्रसार हेतु खंड विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिवों को लगाया गया जिससे कि निशुल्क कृत्रिम अंग प्राप्त करने की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर पर दिव्यांगजनों को आसानी से मिल सके और दिव्यांगता से पीड़ित लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में नियत तिथि पर विकासखंड

मुख्यालय इटियाथोक उपस्थित होकर शिविर में मौजूद विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा परीक्षण कराने के उपरांत रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क कृत्रिम अंग का लाभ प्राप्त कर सकें चिन्हांकन शिविर में परीक्षण हेतु आने वाले दिव्यांगजनों को दिव्यांग का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रदर्शित होती फोटो, एवं आय प्रमाण पत्र (सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, तहसीलदार अथवा ग्राम प्रधान द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र मान्य है) साथ में लाना आवश्यक है।

उपरोक्त प्रमाण पत्र के अभाव में लाभार्थियों का चिन्हांकन व रजिस्ट्रेशन संभव नहीं है अतः शिविर में आने वाले सभी दिव्यांग जनों को उपरोक्त सभी प्रमाण पत्र अपने साथ लाना जरूरी है जिससे कि शिविर में परीक्षण के दौरान किसी भी दिव्यांगजन लाभार्थी को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel