खेत में पड़ी फुस जलानें से नष्ट हुई गन्ना किसान की फसल

खेत में पड़ी फुस जलानें से नष्ट हुई गन्ना किसान की फसल

संवाददाता – अमित पाण्डेय तरबगंज,गोण्डा –तहसील क्षेत्र तरबगंज के ग्राम सभा बौरिहा में आज बुधवार को किसान नें अपने खेत में पड़ी फूस में आग लगा दिया। जिससे बगल के किसान की खड़ी गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई। बतातें चलें कि ग्राम सभा बौरिहा के गिरीश त्रिपाठी ने अपने खेत में गन्ने की

संवाददाता – अमित पाण्डेय

तरबगंज,गोण्डा –
तहसील क्षेत्र तरबगंज के ग्राम सभा बौरिहा में आज बुधवार को किसान नें अपने खेत में पड़ी फूस में आग लगा दिया। जिससे बगल के किसान की खड़ी गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई।

बतातें चलें कि ग्राम सभा बौरिहा के गिरीश त्रिपाठी ने अपने खेत में गन्ने की बुआई कर रखी थी। गन्ना काटने के बाद खेत में पड़े अवशेष को आज बुधवार को आग के हवाले कर दिया। जिससे उसी के खेत के बगल स्थित प्रवीण सिंह के खेत में लगी गन्ने की फसल आग की चपेट में आ गई। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel