सूचीबद्ध 4438 वादों के निस्तारण के लिए शनिवार को लगेगी लोक अदालत

सूचीबद्ध 4438 वादों के निस्तारण के लिए शनिवार को लगेगी लोक अदालत

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला गोण्डा – राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 08 फरवरी शनिवार को सर्वोच्च न्यायालय व, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश, गोण्डा की अध्यक्षता में जनपद-न्यायालय गोण्डा एवं समस्त तहसील स्तर पर किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा के प्रभारी सचिव जयहिंद कुमार सिंह ने

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला

गोण्डा –

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 08 फरवरी शनिवार को सर्वोच्च न्यायालय व, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश, गोण्डा की अध्यक्षता में जनपद-न्यायालय गोण्डा एवं समस्त तहसील स्तर पर किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा के प्रभारी सचिव जयहिंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 08 फरवरी कोे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधर पर निस्तारण हेतु कुल 4438 वादों को सूचीबद्ध किया गया है जिसमें आपराधिक प्रकृति के 2960, सिविल प्रकार के 101, बैंक रिकबरी के 1322 तथा वैवाहिक प्रकरणों के 55 मामले शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाओं, राजस्व मनरेगा, भूमि अधिग्रहण, चकबन्दी वादों, दीवानी वाद, लघु दाण्डिक वाद, इजराय वाद, विद्युत मामले, बैंक देय, भूमि अधिग्रहण, वेतन प्रकरण, भत्तों व सेवानिवृत्त लाभों सहित कई प्रकार के अन्य मामले को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।

राष्ट्रीय लोक अदालत की अविस्मरणीय सफलता के लिए प्रभारी सचिव श्री जयहिंद कुमार सिंह द्वारा सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलादरों व सम्बन्धित अधिकारियों तथा जनपदवासियों से अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण हेतु अपील की गई है, जिससे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में जन सामान्य को लाभान्वित किया जा सके।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel