जीवन साधना ग्रुप का पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया

जीवन साधना ग्रुप का पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला गोण्डा –जीवन साधना ग्रुप ऑफ कंपनी ने अपना पांचवा स्थापना दिवस व सम्मान समारोह टाउन हॉल गाँधी पार्क में बड़ी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथ ओंकार नाथ सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर डीजल शेड गोण्डा विशिष्ट अतिथि व्रह्मा कुमारी दिव्या बहन संचालिका अतिथि राजेश कुमार श्रीवास्तव सम्भागीय परिवहन अधिकारी

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला

गोण्डा –
जीवन साधना ग्रुप ऑफ कंपनी ने अपना पांचवा स्थापना दिवस व सम्मान समारोह टाउन हॉल गाँधी पार्क में बड़ी धूमधाम से मनाया।

इस मौके पर मुख्य अतिथ ओंकार नाथ सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर डीजल शेड गोण्डा विशिष्ट अतिथि व्रह्मा कुमारी दिव्या बहन संचालिका अतिथि राजेश कुमार श्रीवास्तव सम्भागीय परिवहन अधिकारी गोण्डा उपस्थित रहे और जीवन साधना के चेयर मैन घनश्याम कोहली ने लोगो को सम्मानित किया साथ ही वरिष्ठ पत्रकार डॉ कल्पराम त्रिपाठी, नरेंद्र लाल गुप्ता,पुनीत मिश्रा,पूजा साहू सहित कई पत्रकारों को सम्मानित किया और जीवन साधना बैंक में अच्छे कार्य करने वाले लोगो को भी सम्मानित किया।

आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया गया और लोगो की जरूरत को हमेशा पूरा करने का भरोसा दिया।वही मंच का संचालन अतुल श्रीवास्तव ने किया।वही बच्चों ने ये वतन के लोगो ने म सरस्वती की वंदना की गीत गाकर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।