
पीड़ित परिवारों से मिली पूर्व मंत्री महारानी डॉ अमीता सिंह
अमेठी। बीते दिनों एक हृदय विदारक दुर्घटना में भरेथा ग्रामसभा के पूर्व प्रधान कल्पनाथ कश्यप उनके भतीजे धीरज चचेरे भाई बैजनाथ कश्यप ग्रामसभा के ही चंद कश्यप, मनोज यादव एवं ग्रामसभा हथकिला निवासी सुरेंद्र कश्यप का निधन हो गया था। पूर्व मंत्री महारानी डॉ अमीता सिंह ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हर सम्भव
अमेठी। बीते दिनों एक हृदय विदारक दुर्घटना में भरेथा ग्रामसभा के पूर्व प्रधान कल्पनाथ कश्यप उनके भतीजे धीरज चचेरे भाई बैजनाथ कश्यप ग्रामसभा के ही चंद कश्यप, मनोज यादव एवं ग्रामसभा हथकिला निवासी सुरेंद्र कश्यप का निधन हो गया था।

पूर्व मंत्री महारानी डॉ अमीता सिंह ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही ग्रामसभा कोहरा निवासी रामजी सिंह की माता, सुभाष तिवारी देवरहा, भरेथा के चाचा सूर्यपाल तिवारी एवं राम बदल यादव हथकिला की पत्नी का बीते दिनों स्वर्गवास हो गया था।

महारानी डॉ अमीता सिंह ने सभी के परिवारीजनों से मुलाकात कर सवेंदना प्रकट किया और कहा की दुख की इस घड़ी मे वह परिवार के साथ हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List