‘बोलती रोशनाई गजल संग्रह’ भाग- एक

‘बोलती रोशनाई गजल संग्रह’ भाग- एक

(1) दर्द खामोश आके मिले रात दिन। बोलती रोशनाई कहे रात दिन॥ आप सहने मे माहिर सुना है बहुत। होंठ अब तक तुम्हारे सिले रात दिन॥ लो बना हमको साथी कयामत तलक। हमजुबां तुमको हमसा मिले रात दिन॥ मुझपे गुजरी है क्या कोई समझा नहीं। ज़ख्म लफ़्जों में ढलके बहे रात दिन॥ मेरा दिल भी

(1)

दर्द खामोश आके मिले रात दिन।

बोलती रोशनाई कहे रात दिन॥

आप सहने मे माहिर सुना है बहुत।

होंठ अब तक तुम्हारे सिले रात दिन॥

लो बना हमको साथी कयामत तलक।

हमजुबां तुमको हमसा मिले रात दिन॥

मुझपे गुजरी है क्या कोई समझा नहीं।

ज़ख्म लफ़्जों में ढलके बहे रात दिन॥

मेरा दिल भी है नाजुक बताऊँ तुम्हें।

शोर अन्दर, न कोई सुने रात दिन॥

हमने तूफानों मे साथ छोड़ा नहीं।

वर्क हाथों से गिरके उड़े रात दिन॥

मौत जिसको मिटाने में खुद जाए मिट।

ऐसी तारीख ‘पूनम’ लिखे रात दिन॥

(स्रोत- बोलती रोशनाई, डॉ0 फूलकली ‘पूनम’ द्वारा रचित)

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024