
पांच दिवसीय “निष्ठा” प्रशिक्षण की शुरुआत बीडीओ ने फीता काटकर किया
बल्दीराय ,सुल्तानपुर बीआरसी सभागार में शिक्षकों के पांच दिवसीय गैर आवासीय ” निष्ठा ” प्रशिक्षण की शुरुआत बल्दीराय खण्ड विकास अधिकारी अंजली सरोज ने फीता काटकर किया । प्रशिक्षण में ब्लाक के 150 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है । प्रशिक्षण में शिक्षकों को पाठ्यचर्या, समावेशी शिक्षा, पॉक्सो एक्ट, विद्यालय आधारित अवलोकन, भाषा, गणित,
बल्दीराय ,सुल्तानपुर
बीआरसी सभागार में शिक्षकों के पांच दिवसीय गैर आवासीय ” निष्ठा ” प्रशिक्षण की शुरुआत बल्दीराय खण्ड विकास अधिकारी अंजली सरोज ने फीता काटकर किया । प्रशिक्षण में ब्लाक के 150 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ।
प्रशिक्षण में शिक्षकों को पाठ्यचर्या, समावेशी शिक्षा, पॉक्सो एक्ट, विद्यालय आधारित अवलोकन, भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान शिक्षण कार्य, आइसीटी, कला आधारित शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, नेतृत्व शिक्षा संवर्द्धन, विद्यालय सुरक्षा, छात्राओं की सुरक्षा, खेलकूद, योग आदि जानकारी दी जा रही है ।
प्रशिक्षण “निष्ठा” ( नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट ) का है। इस मौके पर बल्दीराय खंड शिक्षा अधिकारी सरताज अहमद , प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर रविन्द्र प्रताप सिंह ,नवीन प्रकाश पाण्डेय , महेश कुमार यादव अरुण कुमार मिश्रा,राम कल्प गुप्ता, राज बख्श मौर्य , शिव नरायन वर्मा हरि श्याम मौर्य ,रामधर यादव ,संदीप पांडेय ,अमान उल्ला ,मोहम्मद जाकिर ,पंकज ,रोहित रमण यादव व कृष्ण कुमार मौजूद रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List