
अवैध कच्ची शराब कारोबार में लिप्त दो महिलाएं गिरफ्तार
क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के कारोबार में महिलाएं भी संलिप्त जयदीप शुक्ला के साथ यज्ञनारायण त्रिपाठी की रिपोर्ट मोतीगंज,गोण्डा-पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब के निष्कासन व बिक्री के रोकथाम के लिए मोतीगंज पुलिस ने क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चला रही है।
क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के कारोबार में महिलाएं भी संलिप्त
जयदीप शुक्ला के साथ यज्ञनारायण त्रिपाठी की रिपोर्ट
मोतीगंज,गोण्डा-
पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब के निष्कासन व बिक्री के रोकथाम के लिए मोतीगंज पुलिस ने क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चला रही है। तो दूसरी तरफ पुरुषों से आगे महिलाएं अपनी भागीदारी निभा रही हैं।
मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है कि कल देर शायं मय थाना प्रभारी निरीक्षक अपने हमराही कांस्टेबल अंगद यादव व रि० कांस्टेबल विष्णु तिवारी तथा महिला कांस्टेबल सीमा सिंह के साथ गढ़ वालिया से टेडिया की तरफ पैदल गस्त आ रहा था कि टेडिया तिराहे के पास एक महिला एक पिपीया हाथ में लेकर आ रही थी।
पुलिस को देखते ही व मुड़कर तेज कदमों से जाने लगी जिसे टोका गया तो वह रुकी नहीं जिसे साथ में चल रही महिला कांस्टेबल सीमा सिंह ने टेडिया मोड़ के पास दौड़ कर पकड़ लिया और हाथ में लिए पिपिया के बारे में पूछा गया तो वह कुछ नहीं बता सकी पिपिया का ढक्कन खोल कर सूंघा गया तो उसमें शराब की बू आ रही थी।
शराब के बारे में उससे लाइसेंस व अधिकार पत्र मांगा गया तो कुछ नहीं दिखा सकी पिपिए में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब मिली शराब के साथ में उसे थाना लाया गया पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जान मती पत्नी बंसराज निवासीनी गढ़वलीया(टेडिया) थाना मोतीगंज बताया उसके विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।
दूसरी घटना आज सुबह उप निरीक्षक प्रदीप कुमार गंगवार कांस्टेबल राम सिंह महिला कांस्टेबल नीरज यादव क्षेत्र भ्रमण में निकले थे की मधुपुर गांव की तरफ से एक महिला हाथ में पिपिया लिए आ रही थी पुलिस को देखकर व भागी जिसे पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया और महिला कांस्टेबल नीरज यादव ने दौड़कर उसे पकड़ लिया जामा तलाशी के दौरान 10 लीटर की पिपिया मिली उसे सूंघने पर शराब की गंध आ रही थी शराब बिक्री के बारे में उससे कागजात मांगे गए वह नहीं दिखा सकी।
पिपिया में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब मिली थाने लाकर उससे पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम अमृता पत्नी संतोषी निवासी बढया (बनकसिया) थाना मोतीगंज बताया। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List