केजरीवाल की जमानत पर कर सकते है विचार, अब अगली सुनवाई 7 मई को

केजरीवाल की जमानत पर कर सकते है विचार, अब अगली सुनवाई 7 मई को

 एसडी सेठी। दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में पेशी के दौरान कहा कि, वह चुनाव के मद्देनजर रखते हुए केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन इसमें अभी समय लगेगा। सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से सोमवार को फैसला लेने को कहा। इस पर डबल बेंच की पीठ ने केजरीवाल के वकील सिंघवी को टका सा जवाब दिया कि हमने अभी जमानत पर विचार की बात की है,ना कि देने की। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि केस में समय लगेगा। मंगलवार 7 मई को कोर्ट ने फिर तारीख दी है।

लेकिन वकील सिंघवी ने कोर्ट से सोमवार की तारीख देने की वकालत की। इस पर कोर्ट ने मंगलवार 7 मई की तारीख मुकर्रर कर दी। अब 7 मई को केजरीवाल फिर तारीख पर पेश होंगे। वहीं ईडी के वकील  एसवी राजू  ने कहा कि वो बेल का विरोध करेगे।तब जस्टिस दीपांकर दत्ता, और संजीव खन्ना की बेंच ने ईडी के वकील एसड राजू से कहा कि केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ जो याचिका की  है , उसकी सुनवाई में समय लग सकता है।इसलिए अदालत केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर ईडी का पक्ष ले सकती है। लेकिन ईडी के वकील एसवी राजू ने अंतरिम जमानत का विरोध किया। तब अदालत ने कहा कि हम अंतरिम जमानत पर सुनवाई करेगें।ये नहीं कह रहे कि जमानत दे देगे।

यह बात कहते हुए अदालत ने इसके लिए एएसजी को तैयार होकर आने के लिए कहा ।साथ ही कहा की  मामले की अगली सुनवाई 7 मई को होगी। उल्लेखनीय है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को हिरासत में लिया था।  15 अप्रैल को ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।इससे पहले केजरीवाल ने ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जहां से 9 अप्रैल को उनकी याचिका खारिज हो गई थी और कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को लीगल बताया था। कोर्ट ने कहा कि जब केजरीवाल बार-बार समन भेजने के बाद भी पेश नहीं हुए तो ईडी के पास गिरफ्तारी के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा था।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता-  प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता- प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
प्रयागराज।   उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा...

अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न
स्वतंत्र प्रभात  बलरामपुर-   विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत 21 जून 2025 परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि...

Online Channel