मत्स्य आखेटों के आवंटन हेतु मांगा गया आवेदन

मत्स्य आखेटों के आवंटन हेतु मांगा गया आवेदन

ब्यूरो रिपोर्ट – जयदीप शुक्ला गोण्डा-मुुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण ने बताया है कि जनपद अन्तर्गत स्थित नदी-नालों में मत्स्य आखेटों का आवंटन किए जाने हेतु कुल 154 लाटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद की सरयू नदी के 9, सरयू नदी छुड़ान भकला नाला के 01, टेढ़ी नदी

ब्यूरो रिपोर्ट – जयदीप शुक्ला

गोण्डा-
मुुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण ने बताया है कि जनपद अन्तर्गत स्थित  नदी-नालों में मत्स्य आखेटों का आवंटन किए जाने हेतु कुल 154 लाटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद की सरयू नदी के 9, सरयू नदी छुड़ान भकला नाला के 01, टेढ़ी नदी के 7, सिंगही नाला के 01, झिंगही नाला के 02, जरही नाला के 02 तथा बिसुही नदी के 02 आखेटों का आवंटन किया जाएगा जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं।

उन्होंने बताया कि आखेट आवंटन हेतु इच्छुक अभ्यर्थी मुुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel