.jpeg)
पैट्रोल एवं डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में शव यात्रा निकाली
अलीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल ने पैट्रोल एवं डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में निरंतर संघर्ष कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपने सहयोगी कांग्रेसजनों के साथ मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान
अलीगढ़।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल ने पैट्रोल एवं डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में निरंतर संघर्ष कर रहे हैं।
इसी क्रम में उन्होंने अपने सहयोगी कांग्रेसजनों के साथ मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान कांग्रेसजन सरकार विरोधी तख्तियां हाथों में लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे ।
इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते देश की जनता पहले से ही भारी संकटों से जूझ रही है।
उसके बावजूद प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जनता को पूरी तरह से लूटने में लगी हुई है। जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता पर आशीष होने वाले प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी देश की जनता को काफी डरावने सपने दिखा रहे हैं। ये देश की जनता के साथ सरासर धोखाधड़ी है।
कांग्रेस पार्टी जनता के साथ ऐसी धोखाधड़ी नहीं होने देगी और हम लोग अपने संघर्ष को और तेज करेंगे।
इस अवसर उपस्थित कांग्रेसजनों में नितेश कुमार, अनिल सिंह चैहान, बिजेंद्र सिंह बघेल, अमजद हुसैन, प्रदीप रावत, शाहिद खान, आनंद बघेल, मोहम्मद रिजवान, राजेश कुमार आर्य, उमेश अग्रवाल, पिंकू बघेल, हेमप्रकाश सैनी, रामेश्वर दयाल सविता आदि थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List