1.jpeg)
विनय कुमार ने 8 वीं रैंक प्राप्त कर बढ़ाया विद्यालय का गौरव
अलीगढ़। हीरालाल बारहसैनी इण्टर कॉलेज अलीगढ़ नयी प्रबंध समिति आने के बाद से नए नए आयाम स्थापित कर रहा है ।अनुशासन हो या एन सी सी , गेम्स के साथ साथ शिक्षा क्षेत्र में भी विद्यालय नित्य नयी ऊंचाइयां छू रहा है । इसी श्रंखला में हीरालाल बारहसैनी इण्टर कॉलेज की 10 वीं कक्षा के
अलीगढ़। हीरालाल बारहसैनी इण्टर कॉलेज अलीगढ़ नयी प्रबंध समिति आने के बाद से नए नए आयाम स्थापित कर रहा है ।
अनुशासन हो या एन सी सी , गेम्स के साथ साथ शिक्षा क्षेत्र में भी विद्यालय नित्य नयी ऊंचाइयां छू रहा है ।
इसी श्रंखला में हीरालाल बारहसैनी इण्टर कॉलेज की 10 वीं कक्षा के छात्र विनय कुमार ने जिला में टॉप टेन में अपना स्थान बनाते हुए आठवें पायदान पर आए हैं ।
हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज प्रबन्ध समिति के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार
ग्राम मानयी , निकट गोपी , अलीगढ़ के साधारण परिवार में जन्मे श्री धर्मवीर सिंह जी के सुपुत्र विनय कुमार की इस सफलता पर समस्त अद्यापकों को श्रेय देते हुए प्रबंध समिति ने विनय कुमार के कक्षाध्यापक डॉ अमित गुप्ता जी को बधाई दी है ।
विद्यालय प्रधानाचार्य श्री प्रेम प्रकाश पिप्पल जी ने मेधावी छात्र विनय कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
हीरालाल बारहसैनी इण्टर कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी मास्टर , उपाध्यक्ष रतन प्रकाश लिथो , प्रबन्धक अशोक अचार , उप प्रबन्धक राजीव कृष्ण , कोषाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय हेमू ख्यालीराम , अंकेक्षक गौरव वार्ष्णेय पीतल, सदस्य अलका साइंटिफिक , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , लव गुप्ता , मुकेश वार्ष्णेय बंशी सरकोंडा , मुकेश साईं , एडवोकेट संजीव वार्ष्णेय ने इस उपलब्धि पर छात्र विनय कुमार एवम विद्यालय के अद्यापकों को बधाई प्रेषित की है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List