.jpeg)
बजरंगियों ने चीन राष्ट्रपति का पुतला फूंका
हमीरपुर- मुस्करा अमर शहीदों बलिदान तुम्हारा,बेकार नही जाने देंगे, चीन के कुकृत्य के कारण बजरंगियों ने चीन राष्ट्रपति शी जिंनपिंग का पुतला फूंका। चीन द्वारा देश के जवानों के साथ की गई बर्बरता के कारण पूरे देश मे युवाओं का खून खौल रहा है। उसी क्रम में आशीष गुरुदेव (अखाड़ा प्रमुख, बजरंगदल) के नेतृत्व में चीनी
हमीरपुर-
मुस्करा अमर शहीदों बलिदान तुम्हारा,बेकार नही जाने देंगे, चीन के कुकृत्य के कारण बजरंगियों ने चीन राष्ट्रपति शी जिंनपिंग का पुतला फूंका।
चीन द्वारा देश के जवानों के साथ की गई बर्बरता के कारण पूरे देश मे युवाओं का खून खौल रहा है। उसी क्रम में आशीष गुरुदेव (अखाड़ा प्रमुख, बजरंगदल) के नेतृत्व में चीनी राष्ट्रपति के पुतले में चप्पल जूतों की माला पहनाकर मंडी परिसर से मुख्य मार्ग होते हुए गहरौली तिगैला तक ले गए।
वहां पर शी जिनपिंग को लात जूतों से मारते हुए नारे लगाए गए (एक दो एक दो- चीनी सामान फेंक दो) उसके बाद उसको आग के हवाले कर दिया। इसमें मुख्य रूप से शिवांक दुबे,सुनील,प्रशांत,निखिल,संजय,अंकित,दीपेंद्र,छोटू,कपिल,लखन,प्रवीण,आकाश,महेश,सत्यम,दिव्या दीक्षित,खुशबू लखेरा मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List