अनुभव के अनुसार श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाने के लिये प्रतिबद्धःडीएम

अनुभव के अनुसार श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाने के लिये प्रतिबद्धःडीएम

धर्मेन्द्र राघव अलीगढ़। डीएम चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के चलते परिस्थितियों में काफी बदलाव आया है। औद्योगिक इकाईयां भी लम्बे समय से बन्द रही हैं। कुछ यहां के कामगार बाहर अपने घर चले गये हैं तो कुछ ने

धर्मेन्द्र राघव


अलीगढ़।

डीएम चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के चलते परिस्थितियों में काफी बदलाव आया है। औद्योगिक इकाईयां भी लम्बे समय से बन्द रही हैं। कुछ यहां के कामगार बाहर अपने घर चले गये हैं तो कुछ ने गैर प्रान्तों से भी जनपद में वापसी की है।

प्रदेश सरकार उद्यमियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रही है, आप द्वारा उठाई गयी समस्याओं का शासन-प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास कर निराकरण किया गया है। औद्यौगिक एक बार पुनः अपनी रफ्तार पकड़ सकें इसके लिये केन्द्र सरकार द्वारा जहां आर्थिक पैकेज की घोषणा की गयी है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लाॅकडाउन के दौरान जनपद में लौटे प्रवासी मजदूरों को कुटीर, लघु एवं मझोले उद्योगों सहित विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में उनकी दक्षता एवं कौशल के अनुसार समायोजित करने के निर्देश दिये हैं, जिस हेतु जनपद में स्किल मैपिंग का कार्य प्रगति पर है।

मुख्यमंत्री द्वारा 15 जून से प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। जिला प्रशासन की कोशिश है कि आप सभी के सहयोग से जनपद में भी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जाए।
डीएम ने उद्यमियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद््दों पर विचार-विमर्श करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है। शासन-प्रशासन को इस कार्य में आप सभी उद्यमियों की अपेक्षा है।

उन्होंने कहा कि आप सभी उद्यमी ट्रेड एवं आवश्यकतानुसार श्रमिकों की मांग सूची तैयार कर उपायुक्त उद्योग को शीघ्र सौंप दें ताकि मांग के अनुरूप कुशल, अनुभवी एवं दक्ष कामगार श्रमिक उपलब्ध कराये जा सकें। इस दौरान डीएम एवं सीडीओ द्वारा उद्यमियों की जिज्ञासाओं का भी निराकरण किया गया।


मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा ने उद्यमियों की जिज्ञासाओं को शान्त करते हुए बताया कि सरकार द्वारा 94 विभिन्न प्रकार के ट्रेड्स में स्किल मैपिंग का निर्धारण किया गया है। शासन की मंशा है कि यदि कोई कामगार किसी भी ट्रेड में अनुभव रखता है तो उसकी व्याख्या हो जाए और उसकी कुशलता एवं अनुभव के अनुसार पारिश्रमिक और कार्य स्थानीय स्तर पर प्राप्त हो सके। उन्होंने उद्यमियों से आग्रह किया कि वह मानवीय संवेदना के आधार पर स्थानीय कामगारों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराएं।


उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने बताया कि कासिमपुर पावर प्लांट के प्रतिनिधि द्वारा 89 प्रवासी श्रमिकों की पहचान कर 57 कामगारों का साक्षात्कार के माध्यम 16 श्रमिकों का चयन किया गया है। प्लांट द्वारा अन्य की भी स्क्रीनिंग की जा रही है जिन्हें शीघ्र ही औपचारिकताएं पूर्ण कर नियुक्ति की जाएगी। जनपद में स्थापित सीमेन्ट इकाईयों द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा भी प्रवासी श्रमिकों को नियोजित किया जाएगा।

बैठक में लघु उद्योग भारती एवं कोणार्क पाइप द्वारा भी प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। उपायुक्त उद्योग ने यह भी बताया कि 15 जून को मा0 मुख्यमत्री जी द्वारा प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के कार्य का शुभारम्भ किये जाने के दौरान जनपद स्तर पर प्रवासी श्रमिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे। इसके साथ ही विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण एवं टूल किट वितरित किये जाएंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel