
थाना रोजा क्षेत्र में विधवा के मकान की जमीन पर भू माफिया जबरन कर रहे कब्जा।
शाहजहांपुर। थाना रौज़ा क्षेत्र में भू माफिया एक विधवा के मकान में जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं मामला ग्राम इटौरिया गुर्री का मामला सामने आया है जहाँ पर महरून निशा नाम की एक विधवा महिला अपने बेटे और बेटियों के साथ रहती है तथा मज़दूरी करके अपना व अपने बच्चो का भरण पोषण कर के
शाहजहांपुर। थाना रौज़ा क्षेत्र में भू माफिया एक विधवा के मकान में जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं मामला ग्राम इटौरिया गुर्री का मामला सामने आया है जहाँ पर महरून निशा नाम की एक विधवा महिला अपने बेटे और बेटियों के साथ रहती है तथा मज़दूरी करके अपना व अपने बच्चो का भरण पोषण कर के गुज़ारा करती है लेकीन गांव के ही रहने वाले मनसूफ खां पुत्र महमूद खां व उसका भाई याक़ूब खां महिला के मकान के बराबर मे पड़ी ज़मीन पर ज़बरन कब्ज़ा कर रहे है जब महिला ने इसका विरोध किया तो दबंगो ने महिला व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे डाली कोई विवाद न होजाने के डर से महिला एक शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर रौज़ा थाना अध्यक्ष अशोक पाल के पास पहुंची तो साहब ने आश्वासन देते हुए गुर्री चौकी चौकी प्रभारी के पास भेज दिया लेकीन चौकी प्रभारी ने भी कार्यवाही का आश्वासन देते हुए महिला को घर बापस भेज दिया फिलहाल अभी तक पुलिस के द्वारा दबंगो पर कोई कार्यवाही नही हुई है जिसकी वजह से महिला व उसका परिवार डरा हुआ है की कही भू माफिया उसके परिवार के साथ किसी घटना को अंजाम न देदे

About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List