.jpeg)
पुलिस क्षेत्राधिकारी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया
पुलिस क्षेत्राधिकारी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया बलरामपुर जिला पंचायत क्षेत्र कैलाश गढ़ की संभावित प्रत्याशी श्रीमती राज देई ने आर्य वीर दल एवं अपना दल यस के संयुक्त तत्वाधान में गरीब बेसहारा जनों के लिए ओम भवन परिसर मोहल्ला खलवा बलरामपुर में ऋषि लंगर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी बलरामपुर सदर
पुलिस क्षेत्राधिकारी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया
बलरामपुर
जिला पंचायत क्षेत्र कैलाश गढ़ की संभावित प्रत्याशी श्रीमती राज देई ने आर्य वीर दल एवं अपना दल यस के संयुक्त तत्वाधान में गरीब बेसहारा जनों के लिए ओम भवन परिसर मोहल्ला खलवा बलरामपुर में ऋषि लंगर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी बलरामपुर सदर सहित चिकित्सा पुलिसकर्मियों पत्रकार बंधुओं आर्य वीर दल के समाजसेवी जनों को अंग वस्त्र दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री सहर्ष प्रदान कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया |
आर्य वीर दल के संयोजक अशोक कुमार तिवारी आर्य ने जिला पंचायत क्षेत्र कैलाश गढ़ के संभावित प्रत्याशी एवं अपना दल एस की महिला नेत्री श्रीमती राज देई विशिष्ट अतिथि एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया इस अवसर पर वीर दल के संयोजक अशोक कुमार तिवारी आर्य ने कहा कि कैलाश गढ़ जिला पंचायत क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी श्रीमती राज देई के दानवीर पुत्र अशोक कुमार बौद्ध जी विधानसभा प्रभारी अपना दल यस के द्वारा आर्य वीर दल के अनुरोध पर विश्व महामारी को देखते हुए प्रत्येक दिन 500 से लेकर 600 भोजन पैकेट खाद्यान्न सामग्री अंग वस्त्र साबुन इत्यादि का वितरण एवं भोजन वितरण की नियमित व्यवस्था बलरामपुर नगर क्षेत्र में एक जगह कराई गई है|
जिसका वितरण जरूरतमंदों आर्य वीर दल के टोली नायकों द्वारा भिजवाया जाता है पुलिस क्षेत्राधिकारी मुख्य अतिथ बलरामपुर सदर ने इस महान कार्य के लिए अपना दल यस के बलरामपुर विधानसभा प्रभारी अशोक कुमार बौद्ध एवं मौके पर उपस्थित आर्य वीर दल के अशोक आर्य विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत कैलाश गढ़ की संभावित प्रत्याशी श्रीमती राज देई के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहां की महामारी अभी खत्म नहीं हुई है इसलिए सभी लोग सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करें मास्क लगाएं और अपने हाथों को सैनिटाइजिंग करते रहें अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें|
सभी लोग घर में रहेंगे सतर्क रहेंगे तो इस भयंकर महामारी से जंग जीता जा सकता है इस अवसर पर अपना दल यस के जिला महामंत्री चंद्रिका प्रसाद चौहान युवा नेता पिंटू वर्मा अनिल बौद्ध कन्हैया लाल यादव महिला कार्यकर्ता बेबी श्रीवास्तव एसपी यादव अखिलेश उपाध्याय विधानसभा प्रभारी गैसड़ी सुरक्षा स्टाफ मीडिया कर्मी एवं आर्य वीर दल के समस्त पदाधिकारी टोली नायक सफाई कर्मी चिकित्सक उपस्थित रहे|
उल्लेखनीय है कि मौसम खराब होने के बाद भी काफी देर तक कर्मठ एवं न्याय प्रिय पुलिस क्षेत्राधिकारी बलरामपुर सदर जोकि आर्य वीर दल के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे विशिष्ट अतिथि के आगमन का इंतजार करते रहे और जब विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में पहुंची तो उन्होंने स्वयं खड़े होकर के जांबाज महिला नेत्री अपना दल यस बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र एवं संभावित प्रत्याशी जिला पंचायत कैलाश गढ़ का स्वयं स्वागत एवं अभिनंदन किया वहीं आर्य वीर दल के संयोजक अशोक तिवारी ने सभी कार्यक्रमों का सफल संचालन किया और जरूरतमंदों को आवश्यक खाद्यान्न सामग्री अंग वस्त्र साबुन सैनिटाइजर एवं अन्य जरूरी सामग्री अपना दल यस बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी द्वारा प्रदत वितरित कराई गई
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List