बाहर से आए हुए 34 लोगो को किया गया है बाबा तपसीदास महाविद्यालय में कोरेन्टीन

बाहर से आए हुए 34 लोगो को किया गया है बाबा तपसीदास महाविद्यालय में कोरेन्टीन

बाहर से आए हुए 34 लोगो को किया गया है बाबा तपसीदास महाविद्यालय में कोरेन्टीन रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अंतर्गत थाना रेहरा बाजार क्षेत्र के लोगो को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिले के बाहर से आए हुए 34 लोगो को ग्वालियर ग्रिन्ट स्थित बाबा तपसीदास महाविद्यालय में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर

बाहर से आए हुए 34 लोगो को किया गया है बाबा तपसीदास महाविद्यालय में कोरेन्टीन

रेहरा बाजार-

बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अंतर्गत थाना रेहरा बाजार क्षेत्र के लोगो को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिले के बाहर से आए हुए 34 लोगो को ग्वालियर ग्रिन्ट स्थित बाबा तपसीदास महाविद्यालय में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में एहतियात के तौर पर 14 दिनों के लिए (एकांतवास) कोरेन्टीन किया गया है।

जिनकी देखरेख का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन सहित ड्यूटी पर लगाए गए अन्य कर्मचारियों के जिम्मे है।बताते चले कि देशभर में कोरोना जैसी घातक महामारी का प्रकोप फैला हुआ है।जिसे देखते हुए जिले में बाहर से आए हुए 34 लोगो की थर्मल स्कैनिंग जाँच कर उन्हें 14 दिनों के लिए दतौली घाट स्थित बाबा तपसीदास महाविद्यालय में बने आइसोलेशन सेंटर में कोरेन्टीन किया गया है।

जिनके देखरेख एवं भोजन की व्यवस्था शाशन स्तर के तरफ से की जा रही है।सोमवार को जब बाबा तपसीदास महाविद्यालय में बने कोरेन्टीन सेंटर में जाकर देखा गया तो पाया गया कि महाविद्यालय में 34 लोग कोरेन्टीन थे।और इनके देखरेख एवं सुरक्षा में पुलिसकर्मी स्वास्थकर्मी एवं आँगनवाड़ी कार्यकत्रियॉ मौके पर मौजूद थी।

कोरेन्टीन किए गए लोगो को दोपहर के भोजन में दाल,चावल,रोटी,सब्जी परोसा गया था।जो लेखपाल वंश गोपाल सिंह एवं राजस्व निरीक्षक बशीर अहमद के मौजूदगी में लोगों को दोपहर के खाने में दिया गया था।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel