
संदना थाना प्रभारी ने गोदलामऊ में जाकर जनता को किया जागरूक
घरो में रहने की की अपील। गोदलामऊ (सीतापुर) गोदलामऊ गांव के बैंक व चौराहा, मैन मार्केट सहित पूरे गांव मे थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर जनता को बराबर जागरूक किया जा रहा है।और घरो में रहने की की अपील भी की जा रही है वही पुलिस अधिक्षक एल आर कुमार
घरो में रहने की की अपील।
गोदलामऊ (सीतापुर) गोदलामऊ गांव के बैंक व चौराहा, मैन मार्केट सहित पूरे गांव मे थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर जनता को बराबर जागरूक किया जा रहा है।और घरो में रहने की की अपील भी की जा रही है वही पुलिस अधिक्षक एल आर कुमार के निर्देशानुसार मोटरसाइकिल पर एक ही व्यक्ति बैठकर चल सकता है
तथा चार पहिया वाहन पर एक व्यक्ति आगे तथा दूसरा व्यक्ति पीछे केवल दो ही व्यक्ति चल सकते है।जिसको लेकर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय के द्वारा दो पहिया,चार पहिया वाहनो को रोक-रोक कर उनको जागरूक करने के साथ-साथ मास्क या रुमाल से मुँह ढक कर ही बाहर निकलने के निर्देश दिए जा रहे।
वही थाना प्रभारी ने बताया कि अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगो पर उचित कार्रवाई की जाएगी । इस मौक़े पर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय व गोदलामऊ चौकी इंचार्ज आशोक सोनकर व अपने मय पुलिस फोर्स के साथ गांव में रूट मार्च किया गया ।।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List