अन्य राज्यों से आने वाले लोगो को किया जाएगा क्वॉरेंटाइन – जिला मजिस्ट्रेट

अन्य राज्यों से आने वाले लोगो को  किया जाएगा  क्वॉरेंटाइन – जिला मजिस्ट्रेट

ग्रामीण क्षेत्रों के क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर समस्त व्यवस्था खंड विकास अधिकारी करेंगे सुनिश्चित ग्रामीण क्षेत्रों में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर निगरानी की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व कोटेदार की होगी – जिला मजिस्ट्रेट, बलरामपुर स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर कृष्णा

ग्रामीण क्षेत्रों के क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर समस्त व्यवस्था खंड विकास अधिकारी करेंगे सुनिश्चित

ग्रामीण क्षेत्रों में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर निगरानी की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व कोटेदार की होगी – जिला मजिस्ट्रेट, बलरामपुर

स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर कृष्णा करुणेश द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि अब से 3 हफ्ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अत्यंत चुनौतीपूर्ण है, मेहनत व लगन के साथ कार्य करते हुए हमें कोरोना वायरस के संक्रमण को हराना है, इसके लिए समस्त अधिकारी आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करें। जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर ने बताया कि अब से 10-15 दिनों में 10 से 15 हजार व्यक्तियों क जिले में आने की संभावना है। इन समस्त व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया जाना है, इसके लिए जनपद के समस्त उच्च प्राथमिक स्कूलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है, उच्च प्राथमिक स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर पर विद्यालय के हेड मास्टर व शिक्षामित्र इंचार्ज होंगे।

इन क्वॉरेंटाइन सेंटर पर क्वॉरेंटाइन किए किए जाने वाले व्यक्तियों हेतु भोजन व्यवस्था व अन्य व्यवस्था खंड विकास अधिकारी द्वारा सुनिश्चित कराई जाएगी। इन क्वॉरेंटाइन सेंटर पर निगरानी की व्यवस्था संबंधित ग्राम प्रधान व कोटेदार की होगी। शहरी क्षेत्रों में क्वॉरेंटाइन भोजन आदि की व्यवस्था एसडीएम द्वारा सुनिश्चित कराई जा रही हैं जिला मजिस्ट्रेट, बलरामपुर ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लगे समस्त कर्मचारियों व सफाई कर्मियों को पीपीई किट दिए जाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी को दिया। जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाना सुनिश्चित किया जाए, क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए, संबंधित अधिकारी विद्युत, शौचालय, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था क्वॉरेंटाइन सेंटर पर चेक कर लें।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लगे कर्मचारी/अधिकारी द्वारा क्वॉरेंटाइन किए की गए व्यक्तियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। जिला मजिस्ट्रेट में जिला पूर्ति अधिकारी को राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करवाए जाने का निर्देश दिया ।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, अपर जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह, एसडीएम बलरामपुर सदर नागेंद्र नाथ यादव, एसडीएम उतरौला, अरुण कुमार गौड़, एसडीएम तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह, अपर एसडीएम अलंकार अग्निहोत्री, जिला पूर्ति अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर सीएमओ एके. सिंघल, डीपीआरओ समस्त बीडीओ ,एमओआईसी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel