.jpeg)
सुल्तानपुर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 4 को किया गिरफ्तार
सुल्तानपुर – कोरोना वायरस महामारी में हुए लॉक डाउन का पालन करवाने व क्षेत्र कानून व्यवस्था कायम रखने के क्षेत्र में गश्त पर निकले थानाध्यक्ष कूरेभार दुर्गा प्रसाद शुक्ल ने अवैध शराब की दर्जनों शीशियों के साथ 4 लोगो को गिरफ्तार करने में पाई सफलता,लॉक डाउन के दौरान शराब कालाबजारी खबरे आए दिन सुर्खियों में
सुल्तानपुर –
कोरोना वायरस महामारी में हुए लॉक डाउन का पालन करवाने व क्षेत्र कानून व्यवस्था कायम रखने के क्षेत्र में गश्त पर निकले थानाध्यक्ष कूरेभार दुर्गा प्रसाद शुक्ल ने अवैध शराब की दर्जनों शीशियों के साथ 4 लोगो को गिरफ्तार करने में पाई सफलता,लॉक डाउन के दौरान शराब कालाबजारी खबरे आए दिन सुर्खियों में रहती है,थाना क्षेत्र में सक्रिय गश्ती की वजह शराब कालाबजारी करने वालो के गिरेबान तक पहुँचे थानाध्यक्ष के हाथ,क्षेत्र ने गश्त पर निकले थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला को शराब बिक्री की मुखबिर जरिये मिली जब सूचना तो घेराबन्दी सभी शराब कालाबजारी करने वालो कर लिया|
गिरफ्तार देवमणि तिवारी पुत्र राजमणि तिवारी निवासी एनपुर,पवन मिश्रा पुत्र श्रीनारायण मिश्रा निवासी पुरसोत्तमपुर,शिवचन्द यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी भरथरा, संतोष सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी हरौरा को 38 शीशी अवैध शराब के3 साथ किया गिरफ्तार,इन शराब कालाबजारी करने वालो पर धारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List