.jpeg)
Lock down के एक सप्ताह बाद शासन के आदेशों पर बॉटे जा रहे राशन-खिले लोगों के चेहरे
पहले धुलें हाथ फिर ले राशन-पुलिस सावधानियों का करा रही पालन लखनऊ । कोरोना वायरस को लेकर लोगों जीवन रक्षा हेतु पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है, लॉकडाउन के चलते लोगों को समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है जिसे देखते हुए सरकार व प्रशासन ने सभी सरकारी राशन की दुकानों पर एक अप्रैल
पहले धुलें हाथ फिर ले राशन-पुलिस सावधानियों का करा रही पालन
लखनऊ । कोरोना वायरस को लेकर लोगों जीवन रक्षा हेतु पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है, लॉकडाउन के चलते लोगों को समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है जिसे देखते हुए सरकार व प्रशासन ने सभी सरकारी राशन की दुकानों पर एक अप्रैल बुधवार को नियमों, सोशल डिस्टेंस,हाथ धुलवाने, इत्यादि तमाम सावधानियों को ध्यान में रखते हुए राशन वितरण किया जा रहा है, राजधानी लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के द्वारा सभी राशन की दुकानों पर लॉकडाउन का पालन कराते हुए पात्र गृहस्थियों को राशन दिलाया जा रहा है वहीं पीजीआई कैम्पस में स्थित सरकारी राशन की दुकान के दुकानदार स्वामी ने सुबह से सोशल डिस्टेंस,हाथ धुलने के लिए पानी साबुन, दिऐ गये सभी निर्देशों का पालन करते हुए
लोगों राशन दिया और राशन पाकर लोगों के चेहरे पर चमक आ गई। गौरतलब हो कि प्रतिमाह होने बाला खादृयान्न वितरण का 01 अप्रैल से प्रारम्भ किया गया है इससे पहले यह वितरण हर माह के 05 तारिख को किया जाता रहा। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अन्तोदय व ऐसे मनरेगा जॉब कार्ड धारक, पंजीकृत श्रमिक एवं राशन कार्ड धारक, दिहाडी मजदूर जिनके पास पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड हैं, शेष पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को पूर्व की भॉति रु0 3 प्रतिकिलो चावल एवं 2 प्रतिकिलो गेहू दिया जायेगा। भारत सरकार द्वारा घोषित निशुल्क खाद्यान सामाग्री राशन कार्ड धारकों को दिनांक 15 अप्रैल से दिया जायेगा। इस प्रकार अगले तीन माह प्रतिमाह दो बार खादयान्न वितरण किया जायेगा। प्रत्येक माह की प्रथम तारीख से पूर्व की भांति सशुल्क राशन दिया जायेगा और 15 तारीख प्रति यूनिट 5 किलो निशुल्क खादयान्न बॉटे जायेंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List