संडीला में लांक डाउन का दिख रहा मिलाजुला असर

संडीला में लांक डाउन का  दिख रहा मिलाजुला असर

संडीला(हरदोई) तीव्र गति से लोगों को संक्रमित करने बाले कोरोना वायरस के रास्ते मे शासन द्वारा लगाया गया 21 दिनों का लॉक डाउन रूपी अवरोध के चौंथे दिन नगर से लेकर गांवो तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा इस समय स्थानीय पुलिस गश्त करती रही सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों पर शनिवार को पुलिस

संडीला(हरदोई)

तीव्र गति से लोगों को संक्रमित करने बाले कोरोना वायरस के रास्ते मे शासन द्वारा लगाया गया  21 दिनों का लॉक डाउन रूपी अवरोध के चौंथे दिन नगर से लेकर गांवो तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा इस समय स्थानीय पुलिस गश्त करती रही सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों पर शनिवार को पुलिस का सख्त रुख देखने को मिला
वही संडीला अतरौली रोड इमलियाबाग तिराहे पर डिवटी पर लगी पुलिस भी सुस्त दिखायी पर हमारे कैमरे की नजर पडते ही पुलिसकर्मी चौकन्ना हो गये ।

संडीला नगर बस अड्डा लखनऊ हरदोई पर स्थित मेडिकल स्टोर पर  आने वाले ग्राहकों से हाँथ धोने के लिए सेनिटाइजर एक दूसरें से एक मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए चूने से बनाए गए गोले में  रहकर अपनी बारी का इंतजार करने के लिए  व्यवस्था बनाई गई वही नगर  में आम दिनों की तरह भीड़ देखने को मिली सब्जी दवाई आज आवश्यक कार्य से निकले लोगों को पुलिस ने पूछताछ कर जाने दिया अनावश्यक कार्य से रोड पर घूम रहे लोगों को पुलिस ने मुर्गा बनाकर लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की हिदायत देकर बैरंग वापस कर दिया अनावश्यक रूप से मोटरसाइकिल लेकर रोड पर निकले लोगों संडीला अतरौली रोड इमलियाबाग तिराहे पर कुछ गाडियों के चालान भी काटे गए वही   लॉक डाउन,  के बावजूद सब्जी मंडी में भारी भीड़ देखने को मिली,संडीला नगर के अंदर भी पुलिस ने गश्त कर सड़क पर निकलने वाले लोगों को खदेड़ा ।

हिदायत के बाद भी बार बार सड़क पर घूमने वाले लोगों को पुलिस की लाठी ने लॉकडाउन का असली मतलब समझाया। वहीं पुलिस की लाठी का स्वाद चखने के बाद लोग अन्य लोगों को भी समझाने में जुट गए। फिलहाल तीसरे दिन ही सही लॉकडाउन सही मायनों में सफल रहा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel