पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण टोडरपुर खण्ड का समापन

पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण टोडरपुर खण्ड का समापन

हरदोई।विकास क्षेत्र टोडरपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन खंड शिक्षा अधिकारी आर पी त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में आज हुआ। जिसमें शिक्षकों को आईसीटी इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त शिक्षा हेतु प्रेरित किया गया। समापन बेला में आर पी त्रिपाठी ने कहा कि प्रशिक्षण पहले भी होते रहे हैं लेकिन यह पहला अवसर है जब

 हरदोई।विकास क्षेत्र टोडरपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन खंड शिक्षा अधिकारी आर पी त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में आज हुआ। जिसमें शिक्षकों को आईसीटी इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त शिक्षा हेतु प्रेरित किया गया। समापन बेला में आर पी त्रिपाठी ने कहा कि प्रशिक्षण पहले भी होते रहे हैं

लेकिन यह पहला अवसर है जब महानिदेशक विजय किरण आनंद के सपनों की बुनियादी शिक्षा भी आईसीटी युक्त बनने को आतुर है। निष्ठा एवं प्रेरणा लक्ष्य के माध्यम से बुनियादी शिक्षा में निश्चित रूप से आमूलचूल परिवर्तन दिखेगा।एस आर पी अश्विनी सिंह, के आर पी आशीष प्रताप सिंह, मनोज मिश्र, सुनील सिंह, शिवप्रसाद श्रीवास्तव, अनिल वर्मा ने सामूहिक रूप से शिक्षकों से अपील की

पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण टोडरपुर खण्ड का समापन

कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी विद्यालय प्रमुख अपने विद्यालय के समग्र विकास पर बल देते हुए शिक्षा में अत्याधुनिक तकनीक से शिक्षण एवं प्रबंधन का गुर उपयोग में लाएं।पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला संयुक्त मंत्री महेश श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन सदैव स्वस्थ शैक्षिक वातावरण पर बल देता है जिसके लिए समय-समय पर शिक्षोन्नयन संगोष्ठी भी आयोजित की जाती है।

संगठन सदैव शिक्षा , शिक्षार्थी एवं शिक्षक हित की भावना से प्रेरित है परन्तु शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करता।यही कारण है कि संगठन के तमाम सक्रिय सदस्य एवं पदाधिकारी अपने संघीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए निष्ठा के लक्ष्य को हासिल कराने हेतु दिलोजान से कार्यक्रम में संलग्न है। शिक्षक सत्येन्द्र कुमार सक्सेना के अनुसार समापन से पूर्व श्री त्रिपाठी के कर-कमलों से प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र भी जारी किए गए। प्रफुल्लित शिक्षकों ने शेल्फी प्वांइट पर जमकर शेल्फी का लुत्फ उठाया और निष्ठा को समग्र विकास का उपागम बताया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel