भूसा-चारा के अभाव में दम तोड़ रहे गौवंश

भूसा-चारा के अभाव में दम तोड़ रहे गौवंश

कबरई नगर पंचायत के अस्थायी गौशाला का मामला कबरई(महोबा)-योगी सरकार भले ही गौवंश के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने का ढिंढोरा पीट रही हो लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ और ही नजर आ रहा है।मामला कबरई नगर पंचायत के द्वारा बनाई गई अस्थायी गौशाला का है जहाँ पर गौवंशो को कैद किया गया है

कबरई नगर पंचायत के अस्थायी गौशाला का मामला


कबरई(महोबा)-योगी सरकार भले ही गौवंश के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने का ढिंढोरा पीट रही हो लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ और ही नजर आ रहा है।मामला कबरई नगर पंचायत के द्वारा बनाई गई अस्थायी गौशाला का है जहाँ पर गौवंशो को कैद किया गया है लेकिन उनके भोजन व दवा की व्यवस्था न के बराबर ही नजर आ रही है।अस्थायी गौशाला में जब रविवार की सुबह जा कर वहाँ की हकीकत जाननी चाही तो वहाँ का नजारा बेहद चौकाने वाला था क्योंकि वहाँ पर लगभग एक दर्जन गौवंश बीमार मरणासन्न अवस्था पड़े थे और एक गौवंश दम भी तोड़ चुका था।गौवंश दम तोड़े भी तो क्यो न तोड़े जब उनके भोजन के लिए पर्याप्त भूसा व चारे की  व्यवस्था नही की गई है। जानकारों का कहना कि आए दिन भूख प्यास से तड़पकर गोवंश दम तोड़ रहे हैं।

भूसा-चारा के अभाव में दम तोड़ रहे गौवंश
कबरई नगर पंचायत की अस्थायी गौशाला

अधिकारी भी गोशालाओं में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे है तभी तो आये दिन गौवंश काल के गाल में समाते चले जा रहे हैं।कबरई नगर पंचायत के द्वारा जोगन ताला के पास अस्थाई गोशाला बनायी गयी है। यहां सैकड़ों गोवंशो को बन्द तो कर दिया गया है लेकिन न तो इनके चारे की व्यवस्था की गई है और न ही भूसे की। बेसहारा पशुओं को धूप व पानी से बचाने के लिए पर्याप्त टीन शेड भी नही लगाया गया है। शासन की ओर से गोवंशों के लिए भूसे व चारे-पानी की व्यवस्था के लिए अच्छी-खासी धनराशि देने के  बावजूद जिम्मेदारों द्वारा लगातार लापरवाही की जा रही है।

भूसा-चारा के अभाव में दम तोड़ रहे गौवंश
क्या यह होगा 10 कुंतल भूसा?

अस्थायी गोशाला में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि नगर पंचायत द्वारा गौवंशो को दिया जाने वाला भोजन ऊंट के मुँह में जीरा साबित हो रहा है।।जागरूक लोगों का यह भी आरोप है कि धनराशि का गोलमाल किया जा रहा है और भूख से मृत गोवंशों को बगैर पोस्टमार्टम किये ही मिट्टी में दबा दिया जाता है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel