होली के पूर्व संध्या पर पारंपरिक फाग गीत का लोगों ने लिया जमकर आनंद

होली के पूर्व संध्या पर पारंपरिक फाग गीत का लोगों ने लिया जमकर आनंद

मिल्कीपुर /अयोध्या।अमानीगंज विकास खण्ड के खण्डासा पूरे दला गांव में पारंपरिक फागुवा गीत का आयोजन किया गया। इस दौरान फगुआ गीतों व वाद्य यंत्रों की धुन पर श्रोता मन्त्र मुग्ध हो गए । जिसको सुनने के लिए श्रोता दूर-दराज से पहुँचे थे। कलाकारों ने पुुष्प वाटिका प्रसंग, रस भीनी मुरलिया वजाइ के श्याम, शृंगार रस

मिल्कीपुर /अयोध्या।अमानीगंज विकास खण्ड के खण्डासा पूरे दला गांव में पारंपरिक फागुवा गीत का आयोजन किया गया। इस दौरान फगुआ गीतों व वाद्य यंत्रों की धुन पर श्रोता मन्त्र मुग्ध हो गए । जिसको सुनने के लिए श्रोता दूर-दराज से पहुँचे थे। कलाकारों ने पुुष्प वाटिका प्रसंग, रस भीनी मुरलिया वजाइ के श्याम, शृंगार रस ने फागुन मास से बिरही पत्नी परेदेेशी की प्रतीक्षा मेेंं आदि गीत की शानदार प्रस्तुति दी। जिले के चर्चित समाजसेवी एवं उद्योगपति हरिओम तिवारी के आवास पर आयोजित फाग गीत एवं होली में समारोह में  गायक राम अवतार, उमेश मिश्रा, हनुमान तिवारी, राजेश जगजीत, तेजकान्त पाठक, महेन्द्र तिवारी ने फाग गीत पिया बसे रंगुनवा मा जाई खबर नहीं पाई,

हमें जुल्मी फगुनावा दुखाये बलम नहिं आए गीत ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने एकत्र लोगों को अबीर गुलाल लगाकर फूलों की होली खेली इस अवसर पर क्षेत्रीय संभ्रांत की मांग पर विधायक ने अपनी स्वरचित रचना माता सीता व भगवान श्री राम चंद्र के ऊपर लिखी कविता सुनाई जिसकी लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर विधायक रुदौली श्री रामचंद्र यादव , सतीश शुक्ला , महेश ओझा, अजित मौर्य , शैलेश तिवारी,राजेश तिवारी ,मनोज तिवारी,शिव ओम तिवारी,आन्नद तिवारी,दिनेश जायसवाल, लवलेश पाण्डेय, डी.एल गोस्वामी,उमेश मिश्र ,अवधेश मिश्रा ,दान बहादुर पांडे ,सुनील तिवारी ,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel