.jpeg)
ब्लाक परिसर में दिव्यांगो को वितरित की गई ट्राईसाईकिल
मछरेहटा सीतापुर मछरेहटा ब्लाक परिसर में क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव व ब्लाक प्रमुख विजय भार्गव व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव नें दिव्यांग जनों को बाटी ट्राईसाईकिलें क्षेत्र के दिव्यांग साईकिल पा कर अति प्रसन्न हुए तथा हृदय से प्रदेश सरकार की सराहना की रविवार की शुबह से ही दिव्यांग ब्लाक परिसर में आना शुरू
मछरेहटा सीतापुर मछरेहटा ब्लाक परिसर में क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव व ब्लाक प्रमुख विजय भार्गव व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव नें दिव्यांग जनों को बाटी ट्राईसाईकिलें क्षेत्र के दिव्यांग साईकिल पा कर अति प्रसन्न हुए तथा हृदय से प्रदेश सरकार की सराहना की रविवार की शुबह से ही दिव्यांग ब्लाक परिसर में आना शुरू किया काफी संख्या में विकलांग ट्राईसाईकिल क्षेत्रीय विधायक द्वारा दिव्यांगो को फूल माला पहना कर व मुंह मीठा करा कर साईकिल पर बैठा कर के ब्लाक परिसर से रवाना कियासमाज कल्याण ए. डी. ओ कार्यवाहक अभिताब वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगो को 148 ट्राईसाईकिलें वितरित की गई हैं इस मौके पर सुशील शुक्ल ,गंपू सिंह ,अंकित श्रीवास्तव ,दिलीप मिश्रा, उमाशंकर अवस्थी प्रधान ,गया प्रसाद तिवारी ,बीनू दिक्षित ,दिनेश कुमार , बनारसी लाल गुप्ता ,ए डी ओ पंचायत श्री कृष्ण कुमार सरोज ,ए डि ओ समाज कल्याण ,अभिताब वर्मा व ब्लाक के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।Attachments area
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List