
बुंदेलखंड विधि महाविद्यालय की एलएलबी की इंटरनल परीक्षा का प्रथम पेपर हुआ संपन्न
उरई :-(जालौन) उरई में इंटरनल पेपर में नकल पर अंकुश लगाने के लिए कॉलेज के डॉ राकेश कुमार भटनागर प्रधानाचार्य व कॉलेज के टीचर मौजूद रहे सोमवार को प्रथम पेपर महिला एवं अपराधिक विधि कराया गया कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सभी क्लासों में निरीक्षण किया व्यवस्थापक से अभ्यर्थियों की संख्या की जानकारी ली जिसमें सिक्स
उरई :-(जालौन) उरई में इंटरनल पेपर में नकल पर अंकुश लगाने के लिए कॉलेज के डॉ राकेश कुमार भटनागर प्रधानाचार्य व कॉलेज के टीचर मौजूद रहे सोमवार को प्रथम पेपर महिला एवं अपराधिक विधि कराया गया कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सभी क्लासों में निरीक्षण किया व्यवस्थापक से अभ्यर्थियों की संख्या की जानकारी ली जिसमें सिक्स सेमेस्टर में 150 विद्यार्थी उपस्थित रहे सैकेंड और फोर में सौ सौ विद्यार्थी उपस्थित रहे बालिकाएं 150 व बालक 200 उपस्थित रहे इस अवसर पर बुंदेलखंड विधि महाविद्यालय के डॉ राकेश कुमार भटनागर प्रधानाचार्य डॉ महेंद्र प्रताप सिंह प्रोफेसर नोडल अधिकारी समाज कल्याण डॉक्टर लक्ष्मण रोहित दुबे प्रोफेसर मौजूद रहे
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List