विस्फोटक माफियाओं का आतंक:अल्टो कार से पुलिस को कुचलने की कोशिश

विस्फोटक माफियाओं का आतंक:अल्टो कार से पुलिस को कुचलने की कोशिश

महोबा पुलिस ने डहर्रा पहाड़ से पकड़ा अवैध विस्फोटक महोबा:- पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने डहर्रा पहाड़ से एक पिकअप से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है।वैसे तो इस विस्फोटक का इस्तेमाल बहुत ही खतरनाक होता है लेकिन पिछले कई वर्षों से जनपद में

महोबा पुलिस ने डहर्रा पहाड़ से पकड़ा अवैध विस्फोटक 

विस्फोटक माफियाओं का आतंक:अल्टो कार से पुलिस को कुचलने की कोशिश

महोबा:- पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने डहर्रा पहाड़ से एक पिकअप से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है।वैसे तो इस विस्फोटक का इस्तेमाल बहुत ही खतरनाक होता है लेकिन पिछले कई वर्षों से जनपद में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल पत्थर खदानों में विस्फोटक के रूप में किया जाता है।जानकारी के मुताबिक एसपी महोबा को गुप्त सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र के डहर्रा पहाड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ छुपाने के लिए लाया गया है।

सूचना पर एसपी मणि लाल पाटीदार ने स्वयं कार्रवाई की कमान संभाली और फिल्मी अंदाज में डहर्रा पहाड़ की खदान को चारों ओर से घेराबंदी कर  पूरी मुस्तैदी के साथ छापेमारी अभियान चलाया जिसमें 32 बोरी अमोनियम नाइट्रेट,700 जिलेटिन छड़ व 2000 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर सेल को जब्त किया गया है हालांकि इस मामले में अभी तक केवल एक ही व्यक्ति  पिकअप चालक उमाशंकर निवासी श्रीनगर महोबा  की गिरफ्तारी हुई है बाकी आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।पूरे मामले में महोबा कोतवाली पुलिस ने पहाड़ संचालक व विस्फोटक माफियाओं सहित 6 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

विस्फोटक माफिया के बेटों ने पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला

विस्फोटक माफियाओं का आतंक:अल्टो कार से पुलिस को कुचलने की कोशिश

आपको बता दें कि महोबा पुलिस ने डहर्रा पहाड़ की खदान में छापेमारी करते हुए एक पिकअप से अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की थी और एक आरोपी जो पिकअप चला रहा था उसको भी मौके से गिरफ्तार किया गया था उसी दौरान विस्फोटक माफिया के पुत्र डब्बू व विमल मौके से आल्टो में फरार हो गए थे  फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी महोबा ने सभी सम्बंधित थानों को सूचना दी की एक काली अल्टो कार में दो युवक फरार हुए हैं जिनकी तत्तकाल घेराबंदी की जाए।

एसपी के आदेश पर कबरई  थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ बाँदा तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया तो उसी समय महोबा की ओर से तेज रफ्तार अल्टो कार आती दिखाई दी तो पुलिस ने रोकना चाहा तो उन्होंने पुलिस को कुचलने की कोशिश की हालांकि किसी तरह पुलिस वाले गाड़ी के सामने से दूर हट गए और आरोपी सीधे अल्टो को कलशाहा बाबा की रास्ता में ले जाकर खड़ी करते हुए दोनों आरोपी फरार हो गए।जिसके बाद पुलिस ने अल्टो कार को जब्त करते हुए डब्बू पुत्र केशव व विमल पुत्र केशव के खिलाफ थाने में 307 का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel