भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा अस्थाई गौशाला प्रतिदिन हो रही अनेकों गायों की मौत

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा अस्थाई गौशाला प्रतिदिन हो रही अनेकों गायों की मौत

प्रधान ने साधी चुप्पी कालपी :-(जालौन )जनपद जालौन में किसानों का निवाला छीनने वाले अन्ना मवेशी ग्रामीण अंचलों में किसानों के खेतों में रातों दिन उत्पात मचा रखे हैं हाल फिलहाल उत्तर प्रदेश की सरकार ने अन्ना मवेशियों के लिए गौशालाओं का निर्माण युद्धस्तर पर करवाया लेकिन गोशाला ग्रामीण अंचलों में सफेद हाथी की तरह

प्रधान ने साधी चुप्पी

कालपी :-(जालौन )जनपद जालौन में किसानों का निवाला छीनने वाले अन्ना मवेशी ग्रामीण अंचलों में किसानों के खेतों में रातों दिन उत्पात मचा रखे हैं हाल फिलहाल उत्तर प्रदेश की सरकार ने अन्ना मवेशियों के लिए  गौशालाओं का निर्माण युद्धस्तर पर करवाया लेकिन गोशाला ग्रामीण अंचलों में सफेद हाथी की तरह शोभा बढ़ा रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार की गौशाला  निश्चय ही बधशाला बनती चली जा रही है जिन गौशालाओं में जानवर बंद है वह भूख प्यास और चारे के अभाव में दम तोड़ रहे सरकार भूसा चारा का पैसा लगातार दे रही है लेकिन ग्राम विकास अधिकारी ग्राम प्रधान सभी पशुओं को मिलने वाला चारा तक डकारे जा रहे हैं जब भी सरकार जांच के घेरे में आएगी तो बिहार के चारा घोटाले के बाद यूपी में भी चारा घोटाला भारी मात्रा में प्रकाशित होगा बात अगर की जाए तो जालौन जनपद की सबसे चर्चित विकासखंड महेवा   जहां पर भ्रष्टाचार की रोज नई परिपाटी लिखकर तैयार की जाती है

मई 2019  में पूरे जनपद में एक साथ कई गौशालाओं का शिलान्यास किया गया था और सरकारी अभिलेखों में गौशाला है सही तरीके से संचालित हो रहे हैं हकीकत की पड़ताल की जाए तो कालपी विकासखंड महेवा  शाहजहांपुर के  गांव में बनी अस्थाई गौशाला मैं जानवर है  तो बड़ा प्रश्न यह है कि जब जानवर तो है लेकिन उनको तो भूसा दाना चारा 1 ग्राम नहीं दिखाया जाता जबकि  अधिकारी खाते हैं

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा अस्थाई गौशाला प्रतिदिन हो रही अनेकों गायों की मौत

या फिर ग्राम प्रधान खाते हैं या फिर डोंगल के डकैत खाते हैं ऐसे भ्रष्ट दलालों के दलदल में फंसे ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान यदि स्वयं के विवेक का प्रयोग करके गौशालाओं पर ध्यान नहीं दिए तो निश्चय ही नवागत जिलाधिकारी जालौन की नजरें टेढ़ी होना तय है सभी पंचायतों में कुछ एक गांव पंचायतों को छोड़ दिया जाए तो आस्थाई गौशाला में एक भी जानवर नहीं मिलेगा यदि मिलेगा तो उन्हें दाना पानी नहीं मिलेगा जिससे गौशालाओं के रखरखाव के लिए निर्माण के लिए विकासखंड महेवा की शाहजहांपुर समेत दर्जनों गांव में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत विधायक कालपी से की जाय तोमुकदमे भी लिखे जायेगे

लेकिन इन लुटेरों को बचाने के लिए चर्चित डोंगल का डकैत जिसकी सत्ता के गलियारे में मजबूत पकड़ भी है हमेशा अपने प्रभाव के दम पर उसे बचा लेता है एक बात तो तय है   बीजेपी की सत्ता मैं ऐसे ही आस्तीन के सांप दोबारा सरकार नहीं बनने देंगे ऐसी ही बहुत सारे भ्रष्टाचार की खबरें जनता के सामने होगीकालपी तहसील के कई ब्लाकों के ईमानदार ग्राम विकास अधिकारी व प्रधानों से भ्रष्टाचार के संबंध में जब पत्रकारों ने बात की तो दबी जुबान से लोगों ने कहा जितनी लूट जितना भ्रष्टाचार ब्लाकों में तैनात कुंडली मारे बैठे विषधर लुटेरे दलाल पूरी तरह से बवासीर बन चुके हैं जो दर्द तो सभी ग्राम प्रधानों को है लेकिन भय बस कोई किसी से कहता नहीं लेकिन दर्द सब को होता है ऐसे दलाल जो पूरी विधानसभा के लिए बवासीर बन चुके हैं उनका इलाज अगर नहीं किया गया तो वह दिन दूर नहीं है जब लोग कहेंगे कि कभी योगी की सरकार थी जो लौट कर कभी नहीं आएगी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel