
बोल कड़ाकड़ सीताराम के साथ निकला रामादल
गोदलामऊ सीतापुर नैमिषारण्य में 84 कोसीय होली परिक्रमा मेला का हुआ शुभारम्भ विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी नैमिषारण्य में डंका वाले बाबा पहला आश्रम के महंत श्री भरत दास द्वारा डंका बजते ही 84 कोसीय विश्व प्रसिद्ध परिक्रमा की शुरुआत हुई। इस 84 कोसीय परिक्रमा की सुबह 4 बजे भगवान गणेश का दर्शन करने के बाद
गोदलामऊ सीतापुर नैमिषारण्य में 84 कोसीय होली परिक्रमा मेला का हुआ शुभारम्भ विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी नैमिषारण्य में डंका वाले बाबा पहला आश्रम के महंत श्री भरत दास द्वारा डंका बजते ही 84 कोसीय विश्व प्रसिद्ध परिक्रमा की शुरुआत हुई। इस 84 कोसीय परिक्रमा की सुबह 4 बजे भगवान गणेश का दर्शन करने के बाद शुभारम्भ हुआ। जिसके तहत परिक्रमा अगले पड़ाव के लिए रवाना हुई।

परिक्रमा मे प्रातः काल से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। श्रद्धालु सीताराम राम नाम धुन के साथ परिक्रमा का आनंद ले रहे थे। परिक्रमार्थी नैमिष से चल कर आज कोरोना प्रथम पड़ाव पर विश्राम करेंगे। परिक्रमा नैमिष से शुरू होकर पुनः 3 मार्च को नैमिष आएगी। जहां रामादल बाबा की बारात भव्य तरीके से नवमी को निकाली जायगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List