जिलाअस्पताल में जल्द पूरी होगी डॉक्टरों की कमी-मण्डलायुक्त

जिलाअस्पताल में जल्द पूरी होगी डॉक्टरों की कमी-मण्डलायुक्त

निराश्रित गौवंशों को शत-प्रतिशत टैग किया जाये -मण्डलायुक्त महोबा-मण्डलायुक्त चित्रकूट धाम एवं जनपद के नोडल अधिकारी गौरव दयाल ने जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के उद्देश्य से बैठक की।बैठक में मंडलायुक्त(नोडल अधिकारी) ने विभिन्न योजनाओं की गहन

निराश्रित गौवंशों को शत-प्रतिशत टैग किया जाये -मण्डलायुक्त

महोबा-मण्डलायुक्त चित्रकूट धाम एवं जनपद के नोडल अधिकारी गौरव दयाल ने जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के उद्देश्य से बैठक की।बैठक में मंडलायुक्त(नोडल अधिकारी) ने विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सभी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के साथ त्वरित व गुणवत्तापूर्ण उपलब्धि अर्जित कर विकास कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।उन्होंने लंबित शिकायतों के निस्तारण के संबंध में निर्देशित किया कि इनके त्वरित निस्तारण के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शिकायतकर्ता निस्तारण से पूरी तरह संतुष्ट है।

इस दौरान नोडल अधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि निराश्रित गौवंशों को शत-प्रतिशत टैग किया जाये तथा इन पर आने वाले खर्च का भुगतान उसी केे अनुरूप कराना सुनिश्चित करें एवं गर्मी में गौवंशों के रख-रखाव के लिए शेड इत्यादि की व्यवस्थाायें अभी से पूर्ण करा ली जायें।उन्होनें जिला खनन अधिकारी बी0पी0यादव एवं एआरटीओ अजय यादव को सख्त निर्देश दिए कि जनपद में अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग को पूर्णतः बन्द कराया जाये, यदि जनपद से ओवरलोडिंग में गाड़ी को पास किया जाता है, परन्तु वही गाड़ी दूसरे जनपद में पकड़ी जाती है, तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।उन्होनें डीपीआरओ संतोष कुमार को यह निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में पड़े हुये पैसे को अतिशीघ्र खर्च कराना सुनिश्चित करें।

इसके अलावा उन्होनें सीएमओ डाॅ0 सुमन को आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधीर त्यागी को कन्या सुमंगला योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए।उन्होनें एक्शियन विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षायें चल रहीं है, इसलिए विद्युत की व्यवस्था प्रोपर रखें।समीक्षा बैठक में सीडीओ हीरा सिंह, डीएफओ सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम सुरेश वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक पूनम निगम, डीडीओ आरएस गौतम, उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, कुलपहाड़ मो0अवेश, एसडीएम चरखारी राजेश यादव, बीएसए एमपी सिंह, डीएसओ एस0पी0 शाक्य, सूचनाधिकारी सतीश कुमार यादव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेAttachments area

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel