
सडक़ों पर भ्रमण कर पुलिस ने कराया सुरक्षा का अहसास
जालौन। महाशिवरात्रि के पर्व से पूर्व सीओ के नेतृत्व में कोतवाली व चौकी पुलिस ने नगर की गलियों में भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।सीओ सुबोध गौतम के नेतृत्व में कोतवाल सुनील सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार, चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित, एसआई प्रमोद यादव, सफीक अहमद, त्रिलोकीनाथ मिश्रा, शाहजहां आदि पुलिस फोर्स के
जालौन। महाशिवरात्रि के पर्व से पूर्व सीओ के नेतृत्व में कोतवाली व चौकी पुलिस ने नगर की गलियों में भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।सीओ सुबोध गौतम के नेतृत्व में कोतवाल सुनील सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार, चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित, एसआई प्रमोद यादव, सफीक अहमद, त्रिलोकीनाथ मिश्रा, शाहजहां आदि पुलिस फोर्स के साथ नगर की सडक़ों पर उतरे। कोतवाली से शुरू हुआ भ्रमण कोतवाली रोड, तहसील रोड, पानी की टंकी, सब्जी मंडी से झंडा चौराहा से तकिया मैदान तक चला।
इस दौरान सीओ ने नगर के व्यापारियों व राहगीरों से नगर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व पर यदि कोई शांतिभंग की कोशिश करता हुए दिखे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा कोई संदिग्ध गतिविधि का पता चलता है तो इसकी भी सूचना पुलिस को दें ताकि एेसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए ही है। कोई भी समस्या होने पर पुलिस से संपर्क करें। पुलिस आपकी हर समय सहायता करेगी।
श्रीमद्भागवत कथा के लिए आज निकलेगी कलश यात्रा

उरई। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवमंदिर सहयोग सेवा समिति तुलसी नगर उरई द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन भागवत कथा व्यास नंदकिशोर महाराज के सानिध्य में शिव मंदिर डायमंड होटल के पीछे तुलसी नगर उरई में होने जा रही है। मुख्य यजमान पारीक्षत हेमलता व महावीर शरण शिवहरे होंगे। कार्यक्रम आयोजक निर्मला रघुवीर शिवहरे होंगे।
यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम आयोजक रघुवीर शरण ने दी। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा एवं शिव बारात 21 फरवरी को सुबह ग्यारह बजे शिव मंदिर प्रांगण से आशिक चौराहा, रीजेंसी होटल, पूनम होटल, मच्छर चौराहा होते हुए मंदिर प्रांगण में विश्राम लेगी। इस अवसर पर हरिशंकर राठौर, सुरेश मास्टर साहब, अनिल शिवहरे, राजू ठाकुर मंदिर पुजारी, संतोष गुप्ता, सागर शिवहरे, रामनरेश शिवहरे, प्रमोद शिवहरे, रानू शिवहरे इत्यादि लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List