बम भोले के जयघोष के साथ शिव धाम के लिए निकल रहे कांवरियों के जत्थे

बम भोले के जयघोष के साथ शिव धाम के लिए निकल रहे कांवरियों के जत्थे

उन्नाव। महाशिवरात्रि पर्व पर बाराबंकी जिले के रामनगर में स्थित लोधेश्वर बाबा के दर्शनों के लिए बमभोले का जयघोष कर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था के साथ आवागमन के लिए लखनऊ-बांगरमऊ रोड पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया। क्षेत्र के रसूलाबाद-हसनगंज रोड पर कांवारियो के आवागमन के सीधा सुगम मार्ग माना

उन्नाव। महाशिवरात्रि पर्व पर बाराबंकी जिले के रामनगर में स्थित लोधेश्वर बाबा के दर्शनों के लिए बमभोले का जयघोष कर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था के साथ आवागमन के लिए लखनऊ-बांगरमऊ रोड पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया। क्षेत्र के रसूलाबाद-हसनगंज रोड पर कांवारियो के आवागमन के सीधा सुगम मार्ग माना गया है। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के हंसेवा, गजफ्फरनगर, सूबेदारखेड़ा, शिवपुरी, निजामपुर पचिगहना, चक्कुशहरी, बरौना न्यामतपुर, पूरा, भानपुर, अमोइया, जगदीशपुर, पमेधिया मुंशीगंज सरांय मलकादिम, तेगापुर, रहिमली नगर, मौलाबाकीपुर भरहा सम्सपुर आदि दर्जनो गांवों से 50 से 100 कांवारियो की टोलियों साधन से जाकर परियर घाट में स्नान कर गंगाजल भर पैदल ही चलकर 150 से 200 किलोमीटर का सफर कर बाराबंकी जिले के रामनगर में स्थित लोधेश्वर बाबा के जलाभिषेक करके दर्शन करते हैं। दो-दो भक्तगण मिलकर बारी-बारी कंधों पर कांवर लेकर बमभोले का जयघोष कर लोधेश्वर बाबा के दर्शन करके अपने को धन्य मानते हैं। जहाँ लखनऊ-बांगरमऊ रोड सहित परियर लखनऊ रोड के किनारे रातों दिन फलों की दुकाने सजी हुई है। तो वहीं ग्रामीण दुकानदार स्टाल लगाकर शुद्ध चाय कांवारियो को पीने का सहारा बना हुआ है। बारह घंटे में सहयोगी कांवारिये स्नान कर भोले बाबा से गलती माफी की कामना कर अगरबत्ती लगाने के बाद ही ड्यूटी बदलते हैं। बमभोले के दर्शनो के जोश में 150-200 किलोमीटर दूर का सफर तीन या चार दिन में पूरा कर लेते हैं। अब दस साल तक के बच्चों व पुरूषों के साथ-साथ महिलायें भी भोले के दर्शनो के लिए गंगा जल शिवलिंग पर चढाकर माथा टेककर कामना पूर्ण होने की प्रार्थना करती हैं। कोतवाली क्षेत्र के हसनगंज रसूलाबाद रोड से कांवारियो की भीड़ निकलकर लखनऊ महानगर में प्रवेश होकर बाराबंकी जिले के रामनगर तक बम बम भोले के भजन व जयकारे से दिन-रात पूरा रोड शहर गुंजायमान होता है। कांवारियो के शांतिपूर्ण आवागमन के लिए पुलिस प्रशासन ने जगह जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर अरूण प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली हसनगंज क्षेत्र में मुख्य मार्ग रसूलाबाद वाया हसनगंज लखनऊ सीमा तक चैराहे सहित कई स्थानों पर पुलिस को तैनात किया गया है। श्री सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था के लिये खुद पुलिस फोर्स के साथ दिन-रात गश्त कर निगरानी की जा रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel