
कंटेनर ने बुग्गी व ट्रैक्टर टॉली में मारी टक्कर, ऊंट समेत चार घायल
पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने हुआ हादसा, ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे- पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में लिया कैराना शामली कैराना। अनियंत्रित कंटेनर ने ऊंट बुग्गी व ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ऊंट की दो टांगे टूट गई, वहीं ट्रैक्टर चालक
पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने हुआ हादसा, ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे- पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में लिया
कैराना शामली कैराना। अनियंत्रित कंटेनर ने ऊंट बुग्गी व ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ऊंट की दो टांगे टूट गई, वहीं ट्रैक्टर चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों का परिजनों द्वारा इलाज कराया जा रहा है।
वहीं, मौके से आरोपी कंटेनर चालक को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। कैराना के मोहल्ला अफगानान घोसाचुंगी निवासी मुरसलीन पुत्र यूसुफ अपने ऊंट बुग्गी में भूसा लेकर शामली जा रहा था। इधर से मोहल्ला इकबालपुरा निवासी मोहसिन पुत्र सईद अपने साथी फुरकान निवासी आलखुर्द के साथ में ट्रैक्टर ट्रॉली में पुआल लेकर कांधला के लिए जा रहे थे। सोमवार तकरीबन पांच बजे पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने हरियाणा की ओर से आ रहे अनियंत्रित कंटेनर ने ओवरटेक करते हुए ऊंट बुग्गी में टक्कर मार दी।
इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली से कंटेनर की भिडंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ऊंट की दो टांगे टूट गई। जबकि उसे चला रहे मुरसलीन, ट्रैक्टर चालक मोहसिन व उसका साथी फुरकान घायल हो गया। इसके बाद मौके से फरार होने का प्रयास कर रहे कंटेनर को पकड़ लिया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है।
जबकि परिजनों द्वारा तीनों घायलों का इलाज कराया जा रहा है। हालांकि, घायलों को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि हादसे के संबंध में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List