प्रधान पद के उपचुनाव में रामराज निषाद ने मारी बाजी

प्रधान पद के उपचुनाव में रामराज निषाद ने मारी बाजी

संवाददाता-कौशल किशोर विश्वकर्मा ◆तिंदवारी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बहिंगा में हुए थे उपचुनाव। तिंदवारी(बांदा) । विकास खण्ड के ग्राम बहिंगा पंचायत में हुए उप चुनाव में रामराज निषाद ने अपने प्रतिद्वंद्वी भानुमति पटेल को चवालिस वोटो के अंतराल से हराकर विजय हासिल किया।वही शुभचिंतकों ने नवनिर्वाचित प्रधान को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। ग्राम पंचायत

तिंदवारी : नवनिर्वाचित प्रधान रामराज निषाद का स्वागत करते सांडी प्रधान प्रतिनिधि पतराखन निषाद

संवाददाता-कौशल किशोर विश्वकर्मा

तिंदवारी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बहिंगा में हुए थे उपचुनाव।

तिंदवारी(बांदा) । विकास खण्ड के ग्राम बहिंगा पंचायत में हुए उप चुनाव में रामराज निषाद ने अपने प्रतिद्वंद्वी भानुमति पटेल को चवालिस वोटो के अंतराल से हराकर विजय हासिल किया।वही शुभचिंतकों ने नवनिर्वाचित प्रधान को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
ग्राम पंचायत बहिंगा में प्रधान का पद रिक्त होने से 3 फरवरी को जिला प्रशासन ने मतदान कराया गया था।जंहा मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया था। पांच फरवरी को मतगणना की गयी।मतगणना स्थल पर मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को सुबह 8 बजे से शुरू की गई।जिसमे मतगणना के शुरुआती दौर से ही रामराज निषाद अपने प्रतिद्वंद्वी भानुमति पटेल से बढ़त बनाते हुए 44 मतों के अंतराल से जीत हासिल की। मतदान के समय पर कुल 1288 वोट पड़े थे जिसमें नवनिर्वाचित प्रधान रामराज निषाद को 666 वोट मिले ।जबकि भानुमति पटेल को 622 वोट ही मिल पाए। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत बहिंगा निर्वाचित प्रधान की आकस्मिक निधन हो जाने के कारण प्रधान पद रिक्त था ।जिसमे दिवंगत प्रधान की पत्नी भानुमती पटेल चुनाव में खड़ी हुई थी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024